इटावा में शर्मनाक हरकत! दलित युवक को बीच सड़क पर मुर्गा बनाकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Published : Oct 28, 2025, 04:41 PM IST
up etawah dalit youth beaten video viral sc st case

सार

इटावा में तीन युवकों ने एक दलित युवक को सड़क पर बुरी तरह पीटा और मुर्गा बनाकर वीडियो बना डाला। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक ऐसी अमानवीय घटना सामने आई है, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है। भरथना थाना क्षेत्र के रानी नगर मोहल्ले में तीन युवकों ने एक दलित युवक को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा और फिर उसे मुर्गा बनाकर अपमानित किया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

विरोध करने पर की गई मारपीट, सड़क पर बनाया ‘मुर्गा’

मामला भरथना कस्बे के रानी नगर मोहल्ले का है। पीड़ित युवक सुमित दिवाकर ने बताया कि वह किसी काम से बाहर जा रहा था, तभी रास्ते में आरोपी नंदन गुप्ता, उसके साथी लड्डू गुप्ता और सत्येंद्र कुमार ने उसे रोक लिया। पहले तीनों ने अभद्रता की और जब उसने विरोध किया, तो उस पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपियों ने उसे बीच सड़क पर मुर्गा बनाकर बैठाया और तमाशा देखने वालों के बीच वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

यह भी पढ़ें: प्रेमी जोड़े ने थामा एक-दूसरे का हाथ और कूद गए ट्रेन के आगे, गोरखपुर स्टेशन पर मचा हड़कंप

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

यह घटना 8 अक्टूबर की बताई जा रही है। उस समय पीड़ित ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी, इसलिए मामला दबा रहा। लेकिन जब आरोपियों ने खुद ही वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, तो यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और पीड़ित से तहरीर लेकर तीनों आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

गिरफ्तारी के लिए बनी टीम, वीडियो भेजा गया फोरेंसिक लैब

एसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

“पुलिस टीमें आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। वीडियो की सत्यता की जांच के लिए उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है,” उन्होंने कहा।

एसपी ने इसे “सामाजिक रूप से शर्मनाक और अस्वीकार्य घटना” बताया और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

घटना से लोगों में आक्रोश, सोशल मीडिया पर उठी न्याय की मांग

वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया है। लोगों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं न केवल दलित समाज बल्कि पूरी इंसानियत के लिए कलंक हैं। पुलिस पर दबाव बढ़ गया है कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे और पीड़ित को न्याय दिलाए।

यह भी पढ़ें: “NaMo Kendra” निकला धोखा! अलीगढ़ में PM मोदी के नाम पर चल रहा था फर्जी संस्थान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ओडीओपी 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी यूपी के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान
UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू