UP में किसानों की बढ़ी कमाई: धान और बाजरा खरीद में रिकॉर्ड, योगी सरकार ने किये तेजी से भुगतान

Published : Nov 19, 2025, 08:07 PM IST
UP Farmers income increased yogi government

सार

यूपी में योगी सरकार किसानों को तेज खरीद और समय पर भुगतान का लाभ दे रही है। 2025-26 में धान किसानों को 852.24 करोड़ और बाजरा किसानों को 168.39 करोड़ रुपये दिए गए। 70 हजार से अधिक किसानों से 4.12 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें समय पर लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। सरकारी खरीद केंद्रों के माध्यम से धान और बाजरा की तेजी से खरीद की जा रही है। साथ ही किसानों को तय समय पर भुगतान देने की व्यवस्था भी मजबूत की गई है। विपणन सत्र 2025-26 में किसानों को पिछली बार की तुलना में अधिक भुगतान किया गया है।

धान खरीद में बढ़ोत्तरी और समय पर भुगतान

योगी सरकार के निर्देश पर धान किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान करने की व्यवस्था लागू है। इस बार धान खरीद और भुगतान दोनों में बढ़ोतरी हुई है। 2025-26 में 19 नवंबर तक सरकार ने धान किसानों को 852.24 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। पिछले सत्र 2024-25 में इसी तारीख तक 848.19 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। यह वृद्धि बताती है कि सरकार लगातार किसानों को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

70 हजार से ज्यादा किसानों से हुई 4.12 लाख मीट्रिक टन धान खरीद

खाद्य एवं रसद विभाग के अनुसार, इस वर्ष अब तक 70 हजार से अधिक किसानों से 4.12 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। धान बेचने के लिए 4,40,318 किसानों ने पंजीकरण कराया है। धान खरीद के लिए इस वर्ष 4171 क्रय केंद्रों की स्थापना की गई है, जिससे किसानों को नजदीक में ही सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

बाजरा किसानों को भी मिल रहा लाभ

श्रीअन्न को बढ़ावा देने वाली सरकार की नीतियाँ बाजरा उत्पादक किसानों के लिए भी लाभकारी साबित हो रही हैं। 2024-25 में 19 नवंबर तक जहाँ बाजरा किसानों को 56.28 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ था, वहीं इस वर्ष 2025-26 में यही आंकड़ा बढ़कर 168.39 करोड़ रुपये पहुँच गया है। बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2775 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। बाजरा की खरीद उत्तर प्रदेश के केवल 33 जिलों में हो रही है।

विपणन सत्र 2025-26 के प्रमुख आंकड़े (19 नवंबर तक)

  • धान किसानों को भुगतान: 852.24 करोड़ रुपये
  • बाजरा किसानों को भुगतान: 168.39 करोड़ रुपये
  • धान के लिए पंजीकृत किसान: 4,40,318
  • धान खरीद: 4.12 लाख मीट्रिक टन
  • धान बेचने वाले किसान: 70 हजार से अधिक
  • क्रय केंद्र स्थापित: 4171

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं शालिनी यादव? पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुकी, अब सेक्स रैकेट केस में नाम!
लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर