UP: 175 करोड़ रुपये यूं ही पड़े हैं खाते में! कोई नहीं आ रहा क्लेम करने?

Published : Nov 19, 2025, 05:12 PM IST
unclaimed bank accounts rbi campaign gazipur 175 crore

सार

गाजीपुर में 25 बैंकों की 327 शाखाओं में 175 करोड़ रुपये पिछले 10 साल से बिना लेनदेन पड़े हैं. आरबीआई ने इन निष्क्रिय खातों के असली वारिसों की पहचान के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. जानें कैसे फिर से चालू होगा आपका बंद पड़ा बैंक खाता.

गाजीपुर: कल्पना कीजिए, आपके घर में एक तिजोरी हो और आपको पता ही न हो कि उसमें 10 साल से करोड़ों रुपये बंद पड़े हैं. गाजीपुर जिले में ऐसा ही कुछ सामने आया है. 25 बैंकों की 327 शाखाओं में 175 करोड़ रुपये बिना किसी लेनदेन के एक दशक से यूं ही सोए पड़े हैं. न कोई निकासी, न कोई जमा, और न ही कोई दावा. बैंक ने इन्हें ‘स्लीपिंग अकाउंट’ मानकर आरबीआई को रिपोर्ट कर दिया है. अब रिजर्व बैंक इन रकम के असली वारिसों को खोजने के अभियान में जुट गया है.

10 साल से निष्क्रिय पड़े खाते, ब्याज भी बंद

गाजीपुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित कुल 25 बैंकों की शाखाएं संचालित हैं. इन शाखाओं में 175 करोड़ रुपये ऐसे खातों में जमा हैं जिनमें पिछले 10 वर्षों से कोई गतिविधि नहीं हुई. लेनदेन न होने की वजह से ये खाते निष्क्रिय हो चुके हैं और इन पर ब्याज जोड़ना भी बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: शामली में हैरान करने वाली वारदात: दामाद बना ऐसा हैवान, मां-बेटी चीखती रह गईं

आरबीआई का विशेष अभियान, 31 दिसंबर तक चलेगी खोज

वित्त मंत्रालय के निर्देश पर आरबीआई ने एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसमें निष्क्रिय खातों के असली मालिकों और उनके वारिसों की पहचान की जाएगी. बैंकों को गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश मिला है ताकि असली लाभार्थी सामने आ सकें. अभियान के तहत खाताधारक या उनके नामिनी बैंक पहुंचकर दस्तावेज जमा कर खाते को फिर से सक्रिय करा सकते हैं. जिन खातों के सही दावेदार मिल जाएंगे, उन्हें पिछले वर्षों का ब्याज जोड़कर राशि वापस उपलब्ध कराई जाएगी.

कैसे जिंदा होगा ‘डेड अकाउंट’

बैंक अधिकारियों के मुताबिक निष्क्रिय खाते को फिर से सक्रिय करने के लिए खाता धारक या उसका नामिनी निम्न दस्तावेज जमा करेगा:

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • पैन कार्ड की कॉपी
  • दोबारा केवाईसी प्रक्रिया
  • बैंक द्वारा उपलब्ध क्लेम फॉर्म

इन औपचारिकताओं के बाद बैंक आरबीआई से अनक्लेम्ड राशि की मंजूरी मांगेगा. प्रक्रिया पूरी होते ही रकम दोबारा खाते में जमा कर दी जाएगी.

लोगों को जागरूक कर रहे बैंक अधिकारी

लीड बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख संजय सिन्हा ने बताया कि जिले में लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू हो चुका है. बैंकों का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक खाताधारक आगे आएं और अपनी निष्क्रिय पूंजी को फिर से उपयोग में ला सकें.

यह भी पढ़ें: 95 नई परियोजनाओं की बड़ी सौगात: UP के 9 लाख किसानों की बदल जाएगी किस्मत!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार