पिता का पागलपन: पहले फोन तोड़ा, फिर 18 साल की बेटी को मार डाला-जानें पूरा मामला

Published : Nov 05, 2025, 08:02 AM IST
up father beats daughter to death shahjahanpur phone call

सार

शाहजहांपुर में पिता ने दोस्त से फोन पर बात करने पर 18 वर्षीय बेटी को लाठी से पीटकर मार डाला। आरोपी नूर मोहम्मद ने पहले उसका मोबाइल तोड़ा और फिर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।

शाहजहांपुर (Uttar Pradesh Crime News): उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 50 साल के एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय बेटी की केवल इसलिए जान ले ली क्योंकि वह अपने दोस्त से फोन पर बात कर रही थी। आरोपी का नाम नूर मोहम्मद बताया गया है, जिसने गुस्से में आकर पहले बेटी का मोबाइल तोड़ा और फिर उसे लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यह पूरा मामला शाहजहांपुर के सुतनेरा गांव का है, जहां छोटी सी बात ने एक बड़ी त्रासदी का रूप ले लिया।

बेटी से दोस्ती पर पिता क्यों भड़क उठा?

पुलिस के मुताबिक, मृतका का नाम रूबी था और वह अक्सर फोन पर अपने एक दोस्त से बात करती थी। पिता नूर मोहम्मद को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी। कई बार इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। सोमवार को जब रूबी फिर से किसी से फोन पर बात कर रही थी, तो गुस्से में आकर पिता ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया और बाहर फेंक दिया।

"मेरी बात नहीं मानी तो अंजाम भुगतना पड़ेगा" और फिर हुआ खौफनाक हादसा

घर में इस बात पर जबरदस्त बहस शुरू हो गई। मंगलवार दोपहर नूर मोहम्मद फिर गुस्से में आ गया और लाठी उठाकर बेटी पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। पड़ोसी जब तक कुछ समझ पाते, तब तक रूबी बेहोश होकर गिर पड़ी। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस पहुंची तो पिता घर से था फरार, लेकिन...

  • घटना की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
  • पुलिस ने जब नूर मोहम्मद की तलाश शुरू की, तो वह गांव में ही एक जगह छिपा मिला।
  • एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ऑनर के नाम पर हत्या या  गुस्से की अंधी दौड़?

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह मामला ऑनर के नाम पर हत्या (Honour Killing) जैसा लग रहा है, लेकिन सच्चाई क्या है – यह जांच के बाद ही साफ होगी। फिलहाल पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सके कि पिता ने यह कदम अचानक उठाया या पहले से योजना बनाई थी। एसपी ने बताया कि “यह बेहद दुखद और अमानवीय घटना है। आरोपी पिता नूर मोहम्मद ने बेटी के फोन पर बात करने को लेकर उसे मारा-पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी से पूछताछ जारी है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।”

गांव में मातम, लोग बोले, “रूबी तो बहुत शांत लड़की थी”

गांव वालों के मुताबिक, रूबी अपने पिता से डरती थी, लेकिन उसने कभी किसी से झगड़ा नहीं किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि नूर मोहम्मद को हमेशा बेटी के मोबाइल चलाने से एतराज था। किसी ने नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।

गुस्सा पल भर का था, लेकिन तबाह हो गया पूरा परिवार

एक छोटी सी बात ने पूरे परिवार की ज़िंदगी बदल दी। अब एक बेटी नहीं रही, पिता सलाखों के पीछे है और मां व भाई-बहन सदमे में हैं। पुलिस ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ हत्या (IPC 302) का केस दर्ज किया जा रहा है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा
इंडिगो फ्लाइट लेट, फिर कैंसल! 5 घंटे की टेंशन ने छीन ली जान, अस्पताल में तोड़ा दम