
Yogi Government Farmer Schemes: किसानों को अक्सर "अन्नदाता" कहा जाता है, लेकिन अब योगी सरकार उन्हें "शहददाता" बनाने की दिशा में भी कदम बढ़ा रही है। किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें रोजगार के नए अवसर देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बस्ती, प्रयागराज और सहारनपुर में 90 दिन की फ्री मधुमक्खी पालन ट्रेनिंग शुरू करने का फैसला किया है।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन और कृषि विदेश व्यापार दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत मधुमक्खी पालने पर किसानों को 40% तक सब्सिडी मिलेगी। उनका कहना है कि मधुमक्खी पालन ऐसा कार्य है, जो कम लागत और कम समय में अधिक आय देने वाला व्यवसाय साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: CM योगी ने बाढ़ ग्रसित राज्यों में 48 ट्रकों में भेजी राहत सामग्री, उत्तराखंड-हिमाचल को दी 5-5 करोड़ की मदद
यह ट्रेनिंग 90 दिन (तीन महीने) तक चलेगी।
इसका आवेदन 16 सितंबर 2025 से पहले करना होगा। खास बात यह है कि ट्रेनिंग पूरी तरह फ्री होगी और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। 8वीं पास महिला और पुरुष आवेदन कर सकते हैं।
सरकार ट्रेनिंग तो देगी, लेकिन रहने और खाने-पीने की व्यवस्था उम्मीदवारों को खुद करनी होगी। डायरेक्टर डॉ. भानु प्रकाश राम का कहना है कि मधुमक्खी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे किसान कम लागत और कम समय में शुरू कर सकते हैं। शहद की बिक्री से किसानों को अच्छी कमाई होती है और यह स्वरोजगार का मजबूत जरिया भी बन सकता है।
यह भी पढ़ें: एक ही शख्स ने 6 जिलों में ली सरकारी नौकरी, हर महीने उठाता रहा वेतन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।