गाजियाबाद के 2 सब इंस्पेक्टर को चढ़ा ऐसा शौक, गंवा दी अपनी अच्छी खासी नौकरी

Published : Jul 06, 2024, 07:29 PM ISTUpdated : Jul 06, 2024, 07:42 PM IST
up police

सार

UP के गाजियाबाद में दो पुलिसवाले सब इंस्पेक्टर रील्स बनाने के कारण अपनी नौकरी गंवा दी। प्रशासन ने दोनों को संस्पेंड कर दिया गया। दोनों की कार्यशैली को लेकर लोग सोशल मीडिया पर लगातार पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे थे। जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश). बच्चे से लेकर बुजुर्ग और महिलाओं तक में रील बनाने का क्रेज है। सभी हर मूवमेंट की रील्स के जरिए कैद करके सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। लेकिन कभी-कभी यर रील रियल लाइफ पर भारी पड़ जाती है और बाद में सिर्फ पछतावा ही हाथ रहता है। यूपी के गाजियाबाद से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ रील बनाने के चलते दो सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों पुलिसवालों ने अपनी नौकरी गंवा दी।

रील्स के चक्कर में बुरे फंसे दो सब इंस्पेक्टर

दरअसल, यह दोनों पुलिस सब इंस्पेक्टर गाजियाबाद के अंकुर विहार थाने में तैनात हैं। लेकिन वह नौकरी से ज्यादा समय अपने मोबाइल फोन की रील्स पर बिताते हैं। बस दोनों की कार्यशैली को लेकर लोग सोशल मीडिया पर लगातार पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे थे। मामला बड़े अफसरों तक पहुंचा तो उन्होंने दोनों सब इंस्पेक्टर के निलंबन कर दिया गया। साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दोनों पुलिसवालों पर आरोप है कि वह प्रॉपर्टी डीलर सरताज के साथ मिलकर राजकुमार के फिल्म का डायलॉग 'चौधरी... तुमने हमारे तहसीलदार साहब को मिलने से इनकार कर दिया, तुम इसका अंजाम जानते हो' पर रील बनाई थी। जिसे प्रॉपर्टी डीलर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया था। इसके बाद लगातार यूजर दोनों एएसआई की कार्यशैली पर कमेंट्स कर रहे थे। एक यूजर ने लिखा-पुलिस वाले सरकार की नौकरी करते हैं या फिर इस प्रॉपर्टी डीलर की सुरक्षा में तैनात हैं। इसके बाद दोनों पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं उनके साथी सरतार को भी पुलिस ने पकड लिया है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं…

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी पुलिसवाले ने रील्स के चक्कर में नौकरी गंवा दी। इससे पहले भी कई लेडी कांस्टेबल रील्स के कारण सस्पेंड हो चुकी हैं। 

यह भी पढ़ें-प्रयागराज के मिशनरी स्कूल में शर्मनाक कांड: महिला प्रिंसिपल को पीटा-फाड़े कपड़े

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द