शादी के बाद हुआ इश्क़, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की मौत की साजिश!

Published : Oct 12, 2025, 03:12 PM IST
up ghaziabad wife lover husband murder case

सार

गाजियाबाद में पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर टैक्सी चालक पति की हत्या कर दी। तलाक नहीं मिलने के कारण हुई साजिश और हत्या का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, दो अभी फरार हैं।

गाजियाबाद के साहिबाबाद लिंक रोड थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो प्रेम और नफरत की जटिल कहानी है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने महिला पूजा और उसके प्रेमी आशीष को गिरफ्तार किया है, लेकिन दो आरोपी अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या की साजिश स्वीकार कर ली है।

तलाक न मिलने के बाद बदला लेने की हुई साजिश

एसीपी श्वेता यादव के अनुसार, योगेश नामक युवक परिवार का पालन-पोषण टैक्सी चलाकर करता था। उसकी पत्नी पूजा करीब तीन साल पहले आशीष से प्रेम संबंध में पड़ गई थी, जिससे दंपति के बीच कई बार विवाद हुए। पूजा ने अपने पति से तलाक की मांग की, लेकिन जब वह पूरी नहीं हुई तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

यह भी पढ़ें: ‘विकसित भारत 2047’ की झलक दिखाएंगे यूपी के विद्यार्थी, प्रयागराज में होगा राज्य स्तरीय कला उत्सव

कई असफल हत्या प्रयास, आखिरकार पिलखुआ में वारदात

असफल प्रयासों के बाद आरोपियों ने 24 सितंबर को पिलखुआ बुलाकर योगेश का गला पेपर कटर से रेत दिया। इससे पहले 13 और 15 सितंबर को बिजनौर और साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर की गई हत्या की कोशिशें नाकाम रहीं। हत्या की इस सुनियोजित योजना में सुपारी किलर चंद्रपाल और प्रवीण की भूमिका भी रही।

मोबाइल फोन और ड्रोन ने निभाई अहम भूमिका

योगेश के गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस को दी गई, जिसके बाद सीडीआर और ड्रोन की मदद से खोजबीन की गई। पुलिस ने पिलखुआ के खेतों से योगेश का कंकाल बरामद किया। वारदात के वक्त सभी आरोपियों की लोकेशन भी घटना स्थल पर मिली, जिससे पुलिस को सबूत हाथ लगे।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आए सनसनीखेज तथ्य

पूजा और उसके प्रेमी ने हत्या की अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। आरोप है कि हत्या के बाद योगेश का मोबाइल फोन भी फेंक दिया गया था, लेकिन पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जंगल से मोबाइल बरामद कर लिया है। दो अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: छह दिन के भारत दौरे के बीच हुआ बड़ा बदलाव, तालिबान नेता मुत्तकी के आगरा दौरे पर लगा ब्रेक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां