UP GIS 2023: यूके की 7 कंपनियों ने किया 1643 करोड़ रुपए का निवेश, सीएम योगी बोले- बेहतर परिणाम होंगे हासिल

यूके की कंपनियों ने यूपी में 1643 करोड़ के निवेश को लेकर एमओयू साइन किया। इस बीच सीएम योगी ने कहा कि यूपी में निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है। यहां निवेशकों को बेहतर परिणाम हासिल होंगे।

Contributor Asianet | Published : Feb 12, 2023 10:07 AM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतिम दिन दधीचि हाल में यूनाइटेड किंगडम पार्टनर कंट्री सत्र में शामिल हुए। इस बीच सीएम योगी ने यूनाइटेड किंगडम से आए डेलीगेशन का स्वागत किया। सीएम ने कहा कि यूपी में निवेश पूर्ण रूप से सुरक्षित है और निवेशकों को यहां बेहतर परिणाम हासिल होंगे।

कई अन्य कंपनियां भी निवेश के लिए तैयार

Latest Videos

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से निवेश आकर्षित करने को लेकर यूपी सरकार की पहल का परिणाम देखने को मिल रहा है। शनिवार को भी देश-विदेश की कई कंपनियों ने यूपी सरकार के साथ कई निवेश प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया गया। इसी कड़ी में यूनाइटेड किंगडम की 7 कंपनियों ने 1643 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों के साथ में यूपी सरकार के साथ एमओयू किया। कई अन्य कंपनियां भी राज्य सरकार के साथ में एमओयू करने के लिए तैयार हैं। माना जा रहा है कि निवेश का आंकड़ा 35 करोड़ रुपए से ऊपर जा सकता है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची लखनऊ

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को जीआइएस के समापन समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में निवेशकों के महाकुंभ में कुल निवेश को लेकर जानकारी साझा करेंगे। उद्धाटन सत्र के दौरान सीएम योगी के द्वारा 32.92 लाख करोड़ रुपए के निवेश का दावा किया गया था। हालांकि माना जा रहा है कि इस आंकड़ा अब बढ़ चुका है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी लखनऊ पहुंचकर आयोजन में हिस्सा लिया। इसी बीच समापन समारोह के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी लखनऊ पहुंच चुकी है। वह एयरपोर्ट से राजभवन पहुंची। यहीं से राष्ट्रपति का काफिला ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए रवाना होगा। आयोजन में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति रात में राजभवन में ही विश्राम करेंगी।

हर-हर महादेव बोलकर फेंकी काली स्याही, स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को दिखाए गए काले झंडे

Share this article
click me!

Latest Videos

'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर