
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतिम दिन दधीचि हाल में यूनाइटेड किंगडम पार्टनर कंट्री सत्र में शामिल हुए। इस बीच सीएम योगी ने यूनाइटेड किंगडम से आए डेलीगेशन का स्वागत किया। सीएम ने कहा कि यूपी में निवेश पूर्ण रूप से सुरक्षित है और निवेशकों को यहां बेहतर परिणाम हासिल होंगे।
कई अन्य कंपनियां भी निवेश के लिए तैयार
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से निवेश आकर्षित करने को लेकर यूपी सरकार की पहल का परिणाम देखने को मिल रहा है। शनिवार को भी देश-विदेश की कई कंपनियों ने यूपी सरकार के साथ कई निवेश प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया गया। इसी कड़ी में यूनाइटेड किंगडम की 7 कंपनियों ने 1643 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों के साथ में यूपी सरकार के साथ एमओयू किया। कई अन्य कंपनियां भी राज्य सरकार के साथ में एमओयू करने के लिए तैयार हैं। माना जा रहा है कि निवेश का आंकड़ा 35 करोड़ रुपए से ऊपर जा सकता है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची लखनऊ
सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को जीआइएस के समापन समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में निवेशकों के महाकुंभ में कुल निवेश को लेकर जानकारी साझा करेंगे। उद्धाटन सत्र के दौरान सीएम योगी के द्वारा 32.92 लाख करोड़ रुपए के निवेश का दावा किया गया था। हालांकि माना जा रहा है कि इस आंकड़ा अब बढ़ चुका है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी लखनऊ पहुंचकर आयोजन में हिस्सा लिया। इसी बीच समापन समारोह के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी लखनऊ पहुंच चुकी है। वह एयरपोर्ट से राजभवन पहुंची। यहीं से राष्ट्रपति का काफिला ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए रवाना होगा। आयोजन में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति रात में राजभवन में ही विश्राम करेंगी।
हर-हर महादेव बोलकर फेंकी काली स्याही, स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को दिखाए गए काले झंडे
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।