हर-हर महादेव बोलकर फेंकी काली स्याही, स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को दिखाए गए काले झंडे

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को वाराणसी में काले झंडे दिखाए गए। इस बीच उनके वाहन पर काली स्याही भी फेंकी गई। रामचरितमानस को लेकर की गई टिप्पणी के बाद यह विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।

/ Updated: Feb 12 2023, 03:18 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को रविवार को वाराणसी में विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। सोनभद्र जाने के दौरान उनके वाहन पर काली स्याही फेंकी गई और काले झंडे भी दिखाए गए। इस बीच हर-हर महादेव और जय श्री राम के नारे भी लगाए गए। 

इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने स्याही फेंक रहे लोगों को रोकने का काफी प्रयास किया। हालांकि बाद में वह वाहन के साथ आगे बढ़ गए। मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। इस बीच भाजपा नेता दीपक सिंह रावीर ने कहा कि रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने पर किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा।