मर्डर या हादसा? टैंपो चालक ने दो छात्राओं को कुचला, एक की मौत, वीडियो वायरल

Published : Jan 06, 2025, 01:57 PM IST
Up Gorakhpur tempo driver crushes students murder charge cctv footage road safety

सार

गोरखपुर में डिग्री कॉलेज जा रहीं दो चचेरी बहनों को टैंपो ने कुचला, एक की मौके पर मौत। चालक फरार, CCTV फुटेज में दिखा जानबूझकर की गई घटना।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश |  गोरखपुर के चौरीचौरा इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक टैंपो चालक ने दो चचेरी बहनों को कुचल दिया। यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब दोनों छात्राएं डिग्री कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षा देने जा रही थीं। इस हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।

मैजिक टैंपो ने छात्राओं को कुचला, चालक फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों छात्राएं जब सड़कों पर पैदल चल रही थीं, तभी तेज रफ्तार से आ कर एक मैजिक टैंपो ने उन्हें कुचल दिया। हादसा होते ही आसपास के लोग दौड़े और आरोपी चालक का पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि ड्राइवर ने जानबूझकर छात्राओं पर गाड़ी चढ़ाई।

पुलिस ने शुरू की जांच, ड्राइवर पर हत्या का आरोप

घटना के बाद मृतक छात्रा के परिजनों ने ड्राइवर पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मैजिक गाड़ी और उसके मालिक को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 

मेरे दोस्तों के साथ सो जाओ' नहीं मानी पत्नी तो...! रुला देगी पत्नी की आपबीती

इस समाजवादी विधायक ने कहा- मैं लगवाऊंगा मुसलमानों को कुंभ में डुबकी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द