सार

समाजवादी पार्टी विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा है कि अगर मुसलमान कुंभ में नहाना चाहेंगे तो मैं उन्हें अपने साथ लेकर जाऊंगा, गंगा मां हैं, सबकी हैं।

कुंभ 2025 बस शुरू होने ही जा रहा है लेकिन इसे लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे ओम प्रकाश सिंह से जब पत्रकारों ने कुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “मुसलमान नहाने चाहेंगे तो हम साथ लेकर चलेंगे, गंगा सबकी हैं, गंगा मां हैं और मां सबकी होती है।ओम प्रकाश सिंह ने कहा, “सरकार लोगों के बीच नफरत फैलाकर शासन करना चाह रही है। लेकिन जनता सब समझ रही है, जनता सरकार को जवाब देगी।”

सपा विधायक ने कही ये बात

संभल में खुदाई को लेकर पूछे गए सवाल पर ओम प्रकाश सिंह ने कहा, “सरकार कोई अच्छा काम कर नहीं रही है, कुछ ना बना पा रही है ना बसा पा रही है, ऐसे में सरकार के पास खोदने के अलावा कुछ नहीं है। इनके मन में नफरत और द्वेष के अलावा कुछ नहीं है। ये बस लोगों को बांटकर राजनीति करना चाहते हैं।” 14 जनवरी को मकर संक्रांति है और इसी दिन कुंभ मेला भी अधिकारिक रूप से शुरू हो जाएगा। मेले की तैयारी पिछले कई महीनों से जोर शोर से चल रही है।

 

 

हिंदूवादी कार्यकर्ता ने की ये मांग

सरकार ने कुंभ में बड़े पैमाने पर लोगों की सुविधा के लिए इंतजाम किए हैं। इसी बीच, कुंभ मेले में मुसलमानों को प्रवेश ना करने देने की मांग भी उठ रही है। हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के अलावा गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी कुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक की मांग की है। हालांकि, कुंभ में अधिकारिक तौर पर मुसलमानों की एंट्री पर कोई रोक नहीं है। लेकिन कई हिंदूवादी कार्यकर्ता ये मांग कर रहे हैं कि इस हिंदू धार्मिक महाउत्सव में मुसलमानों को एंट्री ना दी जाए।

यह भी पढ़ें: लखनऊ हत्याकांड : 18 दिसंबर को बस्ती में क्या हुआ था? यूपी पुलिस ने खोल दिए धागे!