योगी आदित्यनाथ से दिल्ली के मंत्री की अपील डीजल गाड़ियां भेजना बंद करें

Published : Nov 04, 2023, 12:54 PM ISTUpdated : Nov 04, 2023, 12:57 PM IST
delhi pollution news

सार

योगी सरकार से दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक अपील की हैं। उन्होंने कहा कि यहां डीजल गाड़ियां भेजना बंद करें, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके।

दिल्ली. उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से दिल्ली की आप सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक अपील की है। जिसमें उन्होंने कहा कि योगी सरकार बीएस 3 और बीएस 4 बसें भेजना बंद करें। ताकि वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके।

 

दरअसल पर्यावरण मंत्री गोपाल राय हालही दिल्ली के आंनद विहार क्षेत्र में पहुंचे। तो उन्हें पता चला की सुबह का प्रदू​षण लेवल काफी अधिक है। इस दौरान वे बस स्टैंड गए तो वहां पर उन्हें बीएस 3 और बीएस 4 बसें भी नजर आई, जिसे देख उन्होंने बस स्टैंड प्रबंधन पर नाराजगी जताई और कहा कि यहां प्रतिबंधित बसों को प्रवेश क्यों दिया जा रहा है। अगर उन्हें यहां प्रवेश नहीं दिया जाएगा तभी हालात सुधरेंगे।

यह भी पढ़ें:  एमवाय के डॉक्टर ने की सुसाइड की कोशिश, काम बंद कर हंगामा कर रहे सभी डॉक्टर, भारी पुलिस बल तैनात

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हमारी यूपी सरकार से अपील है कि दिल्ली में बीएस 3 और बीएस 4 गाड़ियां भेजना बंद करें। उन्होंने बताया कि यहां सिर्फ इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें चलती हैं। हम दिल्ली में प्रदूषण लेवल को बहुत कम करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में अगर यहां डीजल से चलने वाली बसें आएंगी तो उससे वायु प्रदूषण होगा।

यह भी पढ़ें:  ड्राइवर के बिस्तर-कमोड से मिले 5 करोड़, नौकरानी का काम करती है बीवी-उधार आता है राशन

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ