आईआईटी में छात्रा के कपड़े उतराकर किया किस, बंदूक दिखाकर बनाया वीडियो, मचा हंगामा

Published : Nov 03, 2023, 04:07 PM ISTUpdated : Nov 03, 2023, 04:11 PM IST
iit

सार

आईआईटी परिसर में एक छात्रा को बंदूक दिखाकर तीन लड़कों ने जबरजस्ती किस किया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। छात्रा ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। इस मामले में आईआईटी स्टूडेंट्स  हंगामा कर सुरक्षा की मांग पर अड़े हैं।

वाराणसी. आईआईटी बीएचयू मैथमेटिकल इंजीनियरिंग विभाग से बीटेक कर रही एक छात्रा रात 1.30 बजे घूमने के लिए बाहर निकली थी। वहीं उसका एक दोस्त भी मिल गया था। वे आपस में कुछ बातें कर रहे थे। तभी अचानक एक बुलेट पर सवार होकर तीन युवक आए और छात्रा के साथ घूम रहे लड़के को भगा कर लड़की को बंदूक दिखाकर उसके कपड़े उतरवाए, उन्होंने लड़की को किस भी किया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। इस घटना से आईआईटी स्टूडेंट में जमकर आक्रोश है। उन्होंने सुरक्षा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है।

छात्रा का वीडियो बनाने के साथ ही उन युवकों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया और उसे चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी भी दी, ऐसे में छात्रा काफी डर गई, तभी वह अपनी जान बचाने के लिए वहीं एक प्रोफेसर के घर में घुस गई, इतने में तीनों बदमाश लड़के फरार हो गए। इसके बाद प्रोफेसर ने छात्रा को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।

आईआईटी परिसर में इस प्रकार की घटना से स्टूडेंट्स में जमकर आक्रोश फैल गया। उन्होंने आईआईटी गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करवाने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की। ये घटना आईआईटी परिसर में गांधी स्मृति छात्रावास के करीब हुई थी। स्टूडेंट्स ने आईआईटी परिसर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद ही धरने पर से उठने की चेतावनी दी है।

 

यह भी पढ़ें:  बाथरूम ना जाना पड़े इसलिए 700 छात्राएं नहीं पीती पानी, हैरान कर देगी वजह

 

स्टूडेंट्स ने पहले हॉस्टल के पास स्थित सड़क को जाम किया। फिर निदेशक कार्यालय घेर लिया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए स्टूडेंट्स को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। उन्होंने बाद में जिमखाना खेल मैदान में पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया है। स्टूडेंट्स की मांग है कि सुरक्षा के लिए आईआईटी बीएचयू प्रशासन कैंपस में रात में बैरीकेडिंग लगवाए। जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं, वहां कैमरे तुरंत लगवाए जाए, जिससे इस प्रकार की घटना पर रोक लगाई जा सके।

 

यह भी पढ़ें:  मेडिकल स्टूडेंट का जला हुआ शव मिलने से मचा हड़कंप, सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की घटना

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म
Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात