
लखनऊ. वाराणसी (Varanasi) के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में लड़की से छेड़छाड़ की खबर सामने आई है। आईआईटी-बीएचयू की छात्रा के साथ बुधवार रात छेड़छाड़ हुई है। आरोपियों ने रात करीब डेढ़ बजे युवती को रोका और बंदूक की नोक पर उसके कपड़े उतरवाए। अश्लील वीडियो बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
रात ढेड़ बजे दो लड़कियों को दरिंदों ने रोका
दरअसल, यह शर्मनाक घटना बुधवार रात डेढ़ बजे के आसपास की बताई जा रही है। बीएचयू कैंपस में कर्मन बाबा मंदिर के पास छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। बता दें, पीड़िता अपनी एक साथी छात्रा के साथ कैंपस में ही एक जगह से दूसरी जगह जा रही थी। इस दौरान जैसे ही दोनों छात्राएं एग्रीकल्चर फॉर्म के पास पहुंचीं तो तीन बाहरी लड़कों ने उनको रोक लिया। आरोपियों ने एक लड़की को बंदूक की नोक पर लिया और उसके साथ बदतमीजी करने लगे।
हजारों स्टूडेंट सड़क पर उतरे, पूरा कैंपस बंद
इस घटना के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्टूडेंट सड़क पर उतर आए। गुरुवार सुबह करीब ढाई हजार छात्रों ने राजपूताना हॉस्टल के सामने धरना दिया। विरोध इतना जबरदस्त था कि स्टूडेंट ने बीएचयू कैंपस बंद करा दिया। क्लास और लैब के साथ इटरनेट भी बंद हो गया। पुलिस नेआरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हीनियस क्राइम के बाद बीएचयू के छात्रों ने रखी डिमांड
आईआईटी-बीएचयू कैंपस में धरने पर बैठे छात्रों की मांग है कि परिसर के अंदर बाहरी छात्रों के आने पर रोक लगा दिया जाए। पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। कई बार मांग की गई, लेकिन बाहरी लोगों का आना जारी है। बुधवार रात को जो घटना हुई है, वह बेहद हीनियस क्राइम है। हालांकि, अभी तक विश्वविद्यालय बोर्ड और हॉस्टल डायरेक्टर का कोई जवाब नहीं आया है।
लड़की की आपबीती- मुझे किस किया, कपड़े उतरवाए, गंदा वीडियो बनाया
पीड़िता ने बताया- वह अपनी एक फ्रेंड के साथ रात डेढ़ बजे जरूरी काम से बाहर आई थी। हम दोनों जा ही रहे थे कि रास्ते में बुलेट पर सवार तीन युवक मिले और हम दोनों को रोक लिया। उन्होंने हमारी कनपटी पर बंदूक लगा दी। एक लड़के ने मेरा मुंह दबा दिया और अश्लील हरकतें करने लगे। मुझे किस किया, कपड़े उतरवाए, गंदा वीडियो बनाया और साथ में फोटो भी खींची। जब में चीखी तो मुझे गन दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।