Dev Deepawali: अगर आपका काशी आने का प्लान है, तो ये खबर बड़े काम की है

Published : Nov 01, 2023, 01:28 PM ISTUpdated : Nov 01, 2023, 01:29 PM IST
Kashi Dev Diwali

सार

देव दिवाली पर अगर आप वाराणसी आने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कुछ बातें आपके लिए जानना जरूरी हैं। देव दिवाली पर यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन चुस्त-दुरुस्त इंतजाम करने जा रहा है। 

वाराणसी. देव दिवाली पर अगर आप वाराणसी आने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कुछ बातें आपके लिए जानना जरूरी हैं। देव दिवाली पर यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन चुस्त-दुरुस्त इंतजाम करने जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से यहां गंगा क्षेत्र में 250 कर्मी तैनात किए जा रहे हैं। बता दें कि देव दिवाली नवंबर के अंतिम सप्ताह में मनाई जाएगी।

वाराणसी में देव दिवाली पर सिक्योरिटी के इंतजाम, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1.काशी में देव दिवाली पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। जल पुलिस ने गंगा क्षेत्र में सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

2.पुलिस प्रशासन ने सिक्योरिटी को पुख्ता बनाने के मकसद से गंगा क्षेत्र को चार सेक्टर और 8 सब सेक्टर में बांटा है। गंगा क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के संभालने के लिए करीब 250 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।

3. जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव के अनुसार, गंगा पर दो लेन में नावों की आवाजाही होगी। साथ ही प्रयागराज से जेटी की मांग की गई है।

4. देव दिवाली पर गंगा में छोटी और चप्पू वाली नावें नहीं चलाई जाएंगी। जल पुलिस ने इन्हें बैन कर दिया है। गंगा में सिर्फ मोटर बोट ही चलेंगी।

5.लाइफ जैकेट के बिना कोई भी नाव पर नहीं चढ़ सकेगा। इसे सख्ती से लागू कराया जाएगा। नवंबर के अंतिम सप्ताह में देव दिवाली पर 11 लाख दीये जलाने की तैयारी है। पांच लाख दीये गंगा के पार जलाए जाएंगे।

6. जल पुलिस प्रभारी के अनुसार, जेट की मदद से गंगा के 7 किमी लंबे बहाव क्षेत्र में मार्कर लगाए जाएंगे। इसमें दशाश्वमेध की ओर से अस्सी घाट की ओर जाने वाली नावें घाट के किनारे से जाएंगी, जबकि रेती साइड से वापस आएंगी।

7. गंगा क्षेत्र में सिक्योरिटी के लिहाज से एनडीआरएफ के अलावा पीएसी, एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान 55 नावों पर तैनात रहेंगे।

8. प्रशासन का अनुमान है कि देव दिवाली पर 11 लाख से अधिक पर्यटक आ सकते हैं। प्रमुख घाटों पर 8 वॉटर एम्बुलेंस तैनात रहेंगी।

9. प्रशासन 55 नावों की व्यवस्था कर रहा है। इनमें एनडीआरएफ-25, पीएसी-22,एसडीआरएफ-6 और जल पुलिस-4 नावों पर तैनात होगी।

10.देव दिवाली पर काशी में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए टूर ऑपरेटरों ने आसपास के जिलों से डेढ़ हजार फोर व्हीलर्स की डिमांड की है।

यह भी पढ़ें

राममंदिर को दान में मिले अकूत सोना-चांदी का अब क्या होगा?

UP के पीलीभीत में खुदाई में मिली भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्ति

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक