Dev Deepawali: अगर आपका काशी आने का प्लान है, तो ये खबर बड़े काम की है

देव दिवाली पर अगर आप वाराणसी आने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कुछ बातें आपके लिए जानना जरूरी हैं। देव दिवाली पर यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन चुस्त-दुरुस्त इंतजाम करने जा रहा है। 

वाराणसी. देव दिवाली पर अगर आप वाराणसी आने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कुछ बातें आपके लिए जानना जरूरी हैं। देव दिवाली पर यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन चुस्त-दुरुस्त इंतजाम करने जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से यहां गंगा क्षेत्र में 250 कर्मी तैनात किए जा रहे हैं। बता दें कि देव दिवाली नवंबर के अंतिम सप्ताह में मनाई जाएगी।

वाराणसी में देव दिवाली पर सिक्योरिटी के इंतजाम, पढ़िए 10 बड़ी बातें

Latest Videos

1.काशी में देव दिवाली पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। जल पुलिस ने गंगा क्षेत्र में सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

2.पुलिस प्रशासन ने सिक्योरिटी को पुख्ता बनाने के मकसद से गंगा क्षेत्र को चार सेक्टर और 8 सब सेक्टर में बांटा है। गंगा क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के संभालने के लिए करीब 250 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।

3. जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव के अनुसार, गंगा पर दो लेन में नावों की आवाजाही होगी। साथ ही प्रयागराज से जेटी की मांग की गई है।

4. देव दिवाली पर गंगा में छोटी और चप्पू वाली नावें नहीं चलाई जाएंगी। जल पुलिस ने इन्हें बैन कर दिया है। गंगा में सिर्फ मोटर बोट ही चलेंगी।

5.लाइफ जैकेट के बिना कोई भी नाव पर नहीं चढ़ सकेगा। इसे सख्ती से लागू कराया जाएगा। नवंबर के अंतिम सप्ताह में देव दिवाली पर 11 लाख दीये जलाने की तैयारी है। पांच लाख दीये गंगा के पार जलाए जाएंगे।

6. जल पुलिस प्रभारी के अनुसार, जेट की मदद से गंगा के 7 किमी लंबे बहाव क्षेत्र में मार्कर लगाए जाएंगे। इसमें दशाश्वमेध की ओर से अस्सी घाट की ओर जाने वाली नावें घाट के किनारे से जाएंगी, जबकि रेती साइड से वापस आएंगी।

7. गंगा क्षेत्र में सिक्योरिटी के लिहाज से एनडीआरएफ के अलावा पीएसी, एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान 55 नावों पर तैनात रहेंगे।

8. प्रशासन का अनुमान है कि देव दिवाली पर 11 लाख से अधिक पर्यटक आ सकते हैं। प्रमुख घाटों पर 8 वॉटर एम्बुलेंस तैनात रहेंगी।

9. प्रशासन 55 नावों की व्यवस्था कर रहा है। इनमें एनडीआरएफ-25, पीएसी-22,एसडीआरएफ-6 और जल पुलिस-4 नावों पर तैनात होगी।

10.देव दिवाली पर काशी में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए टूर ऑपरेटरों ने आसपास के जिलों से डेढ़ हजार फोर व्हीलर्स की डिमांड की है।

यह भी पढ़ें

राममंदिर को दान में मिले अकूत सोना-चांदी का अब क्या होगा?

UP के पीलीभीत में खुदाई में मिली भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्ति

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक