सार

मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक स्टूडेंट का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया है। ये हत्या है या आत्महत्या इस गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच शुरू हो गई है।

रांची. सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज के एक स्टूडेंट का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया है। जले हुए शव को देखकर पुलिस से लेकर कॉलेज प्रशासन तक हैरान है। क्योंकि कोई समझ नहीं पा रहा है कि आखिर किस कारण से स्टूडेंट की मौत जलकर हुई है।

 

हम बात कर रहे हैं झारखंड के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज रिम्स की, मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में तमिलनाडु के रहने वाले सेकेंड ईयर के स्टूडेंट का जला हुआ शव मिला है। स्टूडेंट का नाम मदन कुमार है और वह फॉरेंसिंंग एंड मेडिसिन डिपार्टमेंट का स्टूडेंट है।

जलने के बाद हॉस्टल ​की छत से गिरने से मौत

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि स्टूडेंट हॉस्टल की छत पर था। वहां पर मोबिल भी मिला है। उसी को शरीर पर डालने के बाद आग लगाई गई है। फिर वहीं से चलकर छत से नीचे कूदने के कारण स्टूडेंट की मौत हुई है। हॉस्टल की छत पर स्टूडेंट के पैर के निशान भी मिले हैं। इससे साफ नजर आ रहा है कि स्टूडेंट ने या तो खुद आग लगाई या फिर किसी ने उस पर मोबिल डालकर जलाया, फिर छत से स्टूडेंट कूदा या उसे फेंका गया, जिससे नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई है। पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है और जांच के बाद ही कुछ कहने को तैयार है।