Heatwave: यूपी जल रहा है! झांसी में तापमान 46 डिग्री पार, कई शहरों में लू का कहर

Published : Jun 11, 2025, 12:17 PM IST
 Heatwave Alert

सार

UP heatwave warning : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, झांसी में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर, अस्पतालों में कूलिंग वार्ड तैयार। पूर्वी जिलों में हल्की बारिश की संभावना।

Uttar Pradesh heatwave: उत्तर प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। मंगलवार को झांसी में पारा 46 डिग्री सेल्सियस पार कर गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। राज्य के दर्जनभर से अधिक शहरों में तापमान 43 डिग्री से ऊपर रहा। गर्मी का यह कहर ऐसा है कि सुबह 9 बजे के बाद घर से बाहर निकलना जोखिम भरा हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में तैयार हो रहे कूलिंग वार्ड

मौसम विभाग द्वारा लू की चेतावनी के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि लू प्रभावित मरीजों के लिए अलग से कूलिंग वार्ड तैयार रखें। कूलर, पंखे और एसी के संचालन के साथ जनरेटर की सुविधा भी सुनिश्चित की जा रही है ताकि बिजली बाधित होने की स्थिति में मरीजों को कोई दिक्कत न हो।

प्रचंड गर्मी से बेहाल यूपी, पूर्वी जिलों में थोड़ी राहत के आसार

पूरे राज्य में गर्मी ने कहर बरपाया है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की राहत मिल सकती है। बंगाल की खाड़ी से आई नमी के असर से 11-12 जून को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोई राहत नहीं है।

प्रयागराज में टूटा रिकॉर्ड, लखनऊ में भी तपिश का असर

प्रयागराज में मंगलवार का दिन पिछले तीन वर्षों का सबसे गर्म दिन रहा, जहां अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजधानी लखनऊ में भी गर्म हवाओं और तेज धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। यहां का तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया।

बुंदेलखंड के 17 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। इनमें झांसी, बांदा, आगरा, अलीगढ़, इटावा, कानपुर देहात और मथुरा जैसे जिले शामिल हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, इन क्षेत्रों में रातें भी औसत से अधिक गर्म रहेंगी।

इन शहरों में रिकॉर्डतोड़ गर्मी

झांसी46.0
उरई45.2
आगरा45.1
बांदा44.8
कानपुर देहात44.6
हमीरपुर44.6
प्रयागराज44.3
कानपुर नगर43.9
इटावा43.4
वाराणसी, बलिया43.0

यह भी पढ़ें: UP News: प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाए, फिर कहा जहर पी लो तब करूंगा शादी, भागा प्रेमी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ