
UP Heavy Rain Alert Today: उत्तर प्रदेश में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। 12 अगस्त 2025 को मौसम विभाग की 17 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट और 37 जिलों में बाढ़ की भयावह स्थिति ने हालात को और गंभीर बना दिया है। लाखों लोग प्रभावित हैं, हजारों मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और खेतों में खड़ी फसलें पानी में डूब चुकी हैं।
यह भी पढ़ें…Mathura News: कोसीकलां में ढहा दो मंजिला मकान, मलबे में दबे 8, दो मासूमों की मौत
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर में IMD ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, बस्ती, कासगंज, हरदोई, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, भदोही, श्रावस्ती, उन्नाव, फर्रुखाबाद, मेरठ, हापुड़, गोरखपुर, गोंडा, बिजनौर, बदायूं, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाजीपुर, मीरजापुर, संतकबीर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा, फतेहपुर।
यह भी पढ़ें…'संभल में जो तांडव सपा सरकार में हुआ वो...‘ यूपी विधानसभा में योगी आदित्यनाथ की दहाड़
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।