Mathura Two Storey House Collapse: मथुरा के कोसीकलां में पुरानी दो मंजिला इमारत ढहने से दो मासूमों की मौत और कई लोग घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन ने जर्जर भवन गिराने के आदेश दिए।

Mathura Building Collapse : सोमवार देर शाम मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। निकासा चौराहे पर स्थित हाजी मंगा वाली एक पुरानी दो मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर पड़ी। हादसे में आठ लोग मलबे में दब गए, जिनमें दो मासूम भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने इलाके में गहरी उदासी और चिंता का माहौल बना दिया।

हादसा कैसे हुआ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमारत गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों की दीवारें तक हिल गईं। नीचे के हिस्से में सहजाद, उनकी पत्नी तेजीवारा, 12 वर्षीय बेटा आहिल और 6 वर्षीय बेटी माहिरा रहते थे। ऊपर की मंजिल पर साबिर उर्फ पव्वा, उनकी पत्नी गुड्डी और भाई इमरान का परिवार रहता था। अचानक ढांचा गिरने से सभी लोग मलबे में फंस गए।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग के दफ्तर जा रहे अखिलेश यादव ने बैरिकेड फांदने से पहले कहा- ये लोग हमें...

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस और स्थानीय लोग

तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी। करीब एक घंटे तक चले संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत कोसीकलां सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने आहिल और माहिरा को मृत घोषित कर दिया। सहजाद और गुड्डी की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।

प्रशासन ने क्या कदम उठाए?

हादसे के बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और जर्जर भवन को पूरी तरह से गिराने का आदेश दिया, ताकि आगे किसी तरह का खतरा न रहे। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि सभी घायलों को समय पर निकाल लिया गया, लेकिन दो मासूमों की जान बचाई नहीं जा सकी। इलाके में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं।

मथुरा में यह कोई पहला मौका नहीं है, जब पुरानी और जर्जर इमारत गिरने से जनहानि हुई हो। कुछ महीने पहले भी मकान ढहने की घटना में कई लोगों की जान जा चुकी है, जिससे प्रशासन के लिए यह एक गंभीर चुनौती बन गई है।

यह भी पढ़ें: UP विधानसभा सेशन के बीच विपक्ष का जोरदार हंगामा, योगी सरकार ने जमकर लगाई फटकार