Akhilesh Yadav Jumped Barricade: बिहार में मतदाता सूची विवाद को लेकर ‘इंडी गठबंधन’ के सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग तक मार्च किया। पुलिस ने रोका तो अखिलेश यादव ने बैरिकेड फांदने की कोशिश की और कहा- हमें रोकने के लिए पुलिस का इस्तेमाल हो रहा है।

Akhilesh Yadav Protest: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित “वोट चोरी” के आरोपों को लेकर सोमवार को विपक्षी ‘इंडी गठबंधन के सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकाला। लेकिन संसद मार्ग पर बैरिकेड लगाकर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा – “ये लोग हमें रोकने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं।”

बैरिकेड फांदने की कोशिश, सड़क पर बैठा विपक्ष

अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी सांसद बैरिकेड के पास पहुंचे तो पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया। अखिलेश ने बैरिकेड फांदने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल ने रोक दिया। इसके बाद वे वहीं सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। मार्च की शुरुआत संसद के मकर द्वार से हुई थी, जहां सांसदों ने पहले राष्ट्रगान गाया और फिर “वोट चोरी बंद करो” के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। लेकिन परिवहन भवन के पास बैरिकेड पर माहौल गर्म हो गया।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं और बेटियों के लिए UP सरकार की खास योजना, जानें पूरी जानकारी

राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी मौजूद

इस विरोध में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, कांग्रेस सांसद ज्योतिमणि और संजना जाटव, द्रमुक व अन्य दलों के नेता शामिल थे। कुछ महिला सांसद बैरिकेड पर चढ़कर नारे लगाने लगीं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मार्च के लिए अनुमति नहीं ली गई थी, जबकि विपक्षी सांसदों का आरोप है कि लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन किया जा रहा है।

राहुल गांधी के आरोप से शुरू हुआ विवाद

राहुल गांधी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेरफेर कर 1,00,250 वोटों की “चोरी” की गई, जबकि पिछली बार भाजपा ने यह सीट 32,707 वोटों से जीती थी। विपक्ष का कहना है कि बिहार में भी ऐसा ही पैटर्न लागू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: UP मानसून सत्र 2025: ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के विजन पर 24 घंटे होगी ऐतिहासिक चर्चा