
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए मौसम अब करवट लेने जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि 25 जुलाई से प्रदेश में मॉनसून अपना दूसरा चरण शुरू कर रहा है और इस बार उसका रूप पहले से अधिक तीव्र होगा। यानी आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ वज्रपात का भी खतरा मंडराएगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 25 जुलाई को पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जिन जिलों को लेकर विशेष चेतावनी जारी की गई है, उनमें बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल हैं।
इन इलाकों में जलभराव, सड़कें बंद होने और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। स्थानीय प्रशासन ने भी आवश्यक सतर्कता बरतने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: 'निकाह के लिए बनो मुसलमान', फिर छोड़ गई सना, अब फूट-फूटकर रो रहा पीयूष
सिर्फ बारिश ही नहीं, बल्कि आकाशीय बिजली (वज्रपात) भी खतरा बन सकती है। 40 से ज्यादा जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना को देखते हुए IMD ने विशेष चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में शामिल हैं: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, जालौन, महोबा, झांसी और ललितपुर।
इन जिलों के निवासियों को सलाह दी गई है कि बिजली चमकने या गरजने की स्थिति में पेड़ के नीचे या खुले स्थानों पर बिल्कुल न रहें, और सुरक्षित आश्रय स्थल पर चले जाएं।
मौसम विभाग और राज्य प्रशासन ने नागरिकों को कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है:
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट! CCTV में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।