जन्मदिन की तस्वीर देख भड़क उठा पति, साथी संग मिलकर रिकवरी एजेंट की कर दी हत्या

Published : Sep 11, 2025, 10:18 AM IST
जन्मदिन की तस्वीर देख भड़क उठा पति, साथी संग मिलकर रिकवरी एजेंट की कर दी हत्या

सार

Extramarital Affair Murder: उत्तर प्रदेश के बांत्र में एक खौफनाक हत्याकांड हुआ है। पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक में एक मालिक ने अपने कर्मचारी की सुपारी किलर से हत्या करवा दी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांत्र इलाके में स्थित स्वास्तिक फाइनेंस ऑफिस में मंगलवार को एक रिकवरी एजेंट का शव मिला। पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय कुनाल शुक्ला की हत्या हुई है और इसके पीछे उसके मालिक का हाथ है। मालिक विवेक सिंह (34) को शक था कि कुनाल का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। कुनाल के सिर पर लोहे की रॉड से वार करके उसका चेहरा बुरी तरह बिगाड़ दिया गया था। कुनाल के बड़े भाई की शिकायत पर बांत्र पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।

बांत्र पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त जांच से मामला सुलझ गया। दक्षिण डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि विवेक सिंह और उसके साथी वसीम अली खान (35) को गौरीबाजार से गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार और दूसरे सबूत भी बरामद कर लिए गए हैं। जांच अधिकारियों ने बताया कि विवेक को अपनी पत्नी और कुनाल की जन्मदिन पर केक काटते हुए तस्वीर मिली थी, जिससे उसे अपने शक की पुष्टि हो गई।

 8 सितंबर की रात को विवेक ने कुनाल को ऑफिस में तब तक शराब पिलाई जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। रात 9:30 बजे उसने वसीम को बुलाया। ऑफिस में घुसकर वसीम ने कुनाल के सिर और चेहरे पर लोहे की रॉड से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार दीवार के पीछे फेंक दिया गया। कुनाल का मोबाइल नाले में फेंक दिया गया ताकि डिजिटल सबूत मिटाए जा सकें। बाद में खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए। दक्षिण एडीसीपी वसंत रल्लापल्ली ने बताया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी।

 पुलिस ने बताया कि विवेक ने वसीम को घर बनाने और आर्थिक मदद का लालच देकर इस काम के लिए तैयार किया था। विवेक पहले भी एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है और जिस फाइनेंस कंपनी में कुनाल रिकवरी एजेंट था, उसका मालिक विवेक ही था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?