योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त

Published : Dec 07, 2025, 06:58 PM IST
yogi government action up

सार

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। 70,017 केस दर्ज, 18.5 लाख लीटर शराब जब्त, हजारों गिरफ्तारियां और अंतरराज्यीय गिरोहों पर सख्त कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा और प्रभावी अभियान चलाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने साफ संदेश दिया है कि प्रदेश में अवैध शराब माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है। सख्त नियम, लगातार निगरानी और मजबूत प्रशासनिक व्यवस्था से कानून व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई से गिरा अवैध कारोबार का ग्राफ

आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025–26 में अक्टूबर 2025 तक अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कुल 70,017 मामले दर्ज किए हैं। इस दौरान 18.5 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की गई। अवैध शराब के कारोबार में शामिल 13,243 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 2,464 आरोपियों को जेल भेजा गया।

नवंबर 2025 में भी अभियान तेज रहा, जिसमें सिर्फ एक महीने में 10,002 नए मामले दर्ज किए गए और 2.35 लाख लीटर अवैध शराब बरामद हुई। यह आंकड़े दिखाते हैं कि सरकार शराब माफियाओं के खिलाफ पूरी सख्ती से काम कर रही है।

त्योहारों पर अवैध शराब रोकने के लिए विशेष छापेमारी अभियान

त्योहारों और विशेष अवसरों पर अवैध शराब की खपत बढ़ने की संभावना को देखते हुए सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025–26 में अक्टूबर तक 5 विशेष अभियान चलाए। इन अभियानों का छठा चरण 17 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चल रहा है।

इन विशेष अभियानों के दौरान:

20,590 मामले दर्ज किए गए

5.2 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की गई

3,976 लोगों को गिरफ्तार किया गया

657 आरोपियों को जेल भेजा गया

23 तस्करी वाहन जब्त किए गए

इन अभियानों से अवैध शराब के बड़े नेटवर्क पर सीधा प्रहार हुआ है।

अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोहों पर योगी सरकार का बड़ा प्रहार

अप्रैल से अक्टूबर 2025 के बीच आबकारी विभाग ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाए। इस दौरान कई जिलों में बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई:

सोनभद्र – 18,491 लीटर

मथुरा – 9,913 लीटर

लखनऊ – 7,247 लीटर

बलिया – 6,152 लीटर

आजमगढ़ – 4,958 लीटर

यह कार्रवाई यह साबित करती है कि अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय गिरोहों पर इस बार की कार्रवाई सबसे ज्यादा प्रभावी रही है।

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अवैध शराब बरामदगी वाले जिले

अक्टूबर 2025 तक चले अभियानों में जिन जिलों से सबसे ज्यादा अवैध शराब पकड़ी गई, वे हैं:

रामपुर – 62,950 लीटर

बरेली – 59,451 लीटर

लखीमपुर खीरी – 55,697 लीटर

झांसी – 45,080 लीटर

हरदोई – 45,053 लीटर

इन्हीं जिलों में दर्ज अभियोगों की संख्या भी काफी ज्यादा रही:

लखीमपुर खीरी – 2,480 केस

रामपुर – 1,677 केस

बरेली – 1,646 केस

इन अभियानों के दौरान बड़ी संख्या में तस्करी में इस्तेमाल होने वाले वाहन भी जब्त किए गए, जिससे अवैध शराब कारोबार को बड़ा झटका लगा है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम
यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान