सरकारी नौकरी पाने के बाद CM Yogi से क्या बोले अभ्यर्थी? पढ़िए पूरी ख़बर

Published : Sep 07, 2025, 04:25 PM IST
yogi government transparent recruitment

सार

UP Instructor Appointment 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत नवचयनित 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित। युवाओं के सपने हुए साकार और रोजगार के अवसर बढ़े।

उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर अब केवल योग्यता और मेहनत के दम पर मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया ने हजारों युवाओं के जीवन में नई उम्मीद जगाई है। रविवार को लोकभवन के सभागार में नियुक्ति पत्र पाने वाले नवचयनित अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और बताया कि यह सफलता केवल उनकी मेहनत ही नहीं, बल्कि सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम है।

मेहनत को मिला सही मंच - सीमा, मैनपुरी

मैनपुरी की सीमा ने बताया कि उन्होंने राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, बरेली से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष हुई, जिससे उनकी मेहनत सफल हुई।

यह भी पढ़ें: UP में नौकरियों की हकीकत: 8 साल में कितने युवाओं को मिली सरकारी नौकरी?

बेटियों के सपनों को मिला सहारा - अल्पना श्रीवास्तव, लखनऊ

अल्पना श्रीवास्तव ने फिरोजगांधी पॉलीटेक्निक, रायबरेली और एनएसटीआई कानपुर से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि अनुदेशक नियुक्ति मिलने पर उनके माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू थे। अल्पना ने वादा किया कि वह अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएंगी और उत्तर प्रदेश को उत्तम और कुशल प्रदेश बनाने में सहयोग करेंगी।

किसान परिवार का पहला सरकारी रोजगार - श्यामू विश्वकर्मा, गोरखपुर

गोरखपुर के श्यामू विश्वकर्मा ने कहा कि वह अपने परिवार में पहली बार सरकारी नौकरी पाने वाले हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि वह पूरी लगन और मेहनत से काम करेंगे।

रोजगार से बढ़ा आत्मविश्वास - पवन कुमार, पीलीभीत

पीलीभीत के पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने राजकीय पॉलीटेक्निक पीलीभीत से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया और सीआईटीएस हैदराबाद से पास किया। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र से सरकारी सेवा तक का उनका सफर आसान नहीं था, लेकिन सरकार की पारदर्शी प्रक्रिया ने उनके सपनों को पंख दिए।

नवनियुक्त अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर गर्व महसूस किया। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति न सिर्फ उनके लिए गर्व का क्षण है, बल्कि प्रदेश सरकार के युवाओं को रोजगार देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है।

यह भी पढ़ें: युवाओं को रोजगार से जोड़ने में मिशन मोड पर योगी सरकार, ITI में 1.84 लाख सीटें उपलब्ध

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ