यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में रूस बनेगा पार्टनर कंट्री, बढ़ेगा वैश्विक सहयोग

Published : Sep 09, 2025, 03:06 PM IST
up international trade show 2025 russia partner country

सार

UP इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में रूस पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल होगा। बिजनेस डेलिगेशन, सांस्कृतिक कलाकार और ‘डूइंग बिजनेस इन रूस’ नॉलेज सेशन के जरिए यूपी के उद्योगों को वैश्विक बाजार और निवेश के नए अवसर मिलेंगे।

उत्तर प्रदेश में उद्योग और वैश्विक निवेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में इस बार रूस पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने रूस को आमंत्रित किया, जिसे रूस ने औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को इस मेगा इवेंट का शुभारंभ करेंगे।

उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल और सांस्कृतिक प्रस्तुति

रूस की ओर से ट्रेड शो में बैंकिंग, ऊर्जा, स्किलिंग, शिक्षा और आईटी/आईटीईएस सेक्टर से जुड़े डेलिगेशन शामिल होंगे। इसके अलावा रूस का 9 सदस्यीय सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुति देगा, जो भारत-रूस सांस्कृतिक संबंधों को नई ऊर्जा देगा।

यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान: बाढ़ प्रभावित किसानों को ₹20,000 प्रति एकड़ मुआवजा, “जिसदा खेत, उसकी रेत” योजना को मंजूरी

यूपी और रूस के बीच व्यापारिक अवसर

ट्रेड शो में ‘डूइंग बिजनेस इन रूस’ पर विशेष नॉलेज सेशन आयोजित किया जाएगा। इसमें भारतीय और उत्तर प्रदेश के उद्योगपतियों को रूस में व्यापार और निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

पूर्ववर्ती पार्टनर कंट्री और यूपी का वैश्विक विजन

याद रहे, 2024 में वियतनाम को पार्टनर कंट्री बनाया गया था। इस तरह के अंतरराष्ट्रीय सहयोग से यूपी के उद्योगों को वैश्विक बाजार में अवसर मिलता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि उत्तर प्रदेश न केवल भारत का ग्रोथ इंजन है, बल्कि वैश्विक निवेश का हब भी बन रहा है।

यह भी पढ़ें: YouTube पर वीडियो डाला, फिर पिता के सामने कर दी खुदकुशी… हल्द्वानी के सजल जोशी की दर्दनाक कहानी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक