पोता जिंदा है या मारा गया? अतुल के पिता हुए भावुक! पीएम मोदी,सीएम योगी से बोले..

Published : Dec 15, 2024, 04:12 PM IST
UP jaunpur  atul subhash suicide case grandson missing father statement nikita arrested

सार

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पिता ने पोते की सुरक्षा पर चिंता जताई। पत्नी समेत परिवार पर उत्पीड़न का आरोप, 24 पन्नों के सुसाइड नोट का खुलासा।

34 वर्षीय अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में एक और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा और साले अनुराग की गिरफ्तारी के बाद, अतुल के पिता पवन कुमार मोदी ने अपने चार साल के पोते की सुरक्षा और स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "हमें यह तक नहीं पता कि हमारा पोता जिंदा है या उसे मार दिया गया है। हम बस यही चाहते हैं कि वह हमारे पास सुरक्षित लौट आए।"

पवन कुमार मोदी ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे अपने बेटे की अस्थियां विसर्जित नहीं करेंगे। उन्होंने पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "कम से कम अब गिरफ्तारी हुई है। लेकिन हमारी सबसे बड़ी चिंता यह है कि हमारा पोता कहां है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करता हूं कि वे इसमें हस्तक्षेप करें।"

"पोते को कभी गले नहीं लगाया, बस वीडियो कॉल पर देखा"

भावुक होकर पवन मोदी ने बताया कि उनका पोता 2020 में पैदा हुआ था और उसके एक साल बाद अतुल और निकिता का अलगाव हो गया। उन्होंने कहा, "मैंने अपने पोते को कभी करीब से नहीं देखा, बस वीडियो कॉल पर ही देखा है। एक दादा के लिए उसका पोता बेटे से भी ज्यादा खास होता है।"

"भ्रष्ट न्यायिक प्रणाली ने छीन लिया मेरा बेटा"

पवन मोदी ने परिवार न्यायालय की न्यायाधीश पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जज ने अतुल से रिश्वत मांगी थी। "मेरा बेटा रिश्वत नहीं देता था। वह जुर्माना भरने को तैयार था लेकिन रिश्वत नहीं।" उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं के पक्ष में झुकी हुई कानून व्यवस्था ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर किया।

24 पन्नों के सुसाइड नोट में निकिता पर गंभीर आरोप

अतुल ने अपनी मौत से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने निकिता और उसके परिवार पर मानसिक उत्पीड़न और 3 करोड़ रुपये की उगाही का आरोप लगाया था। अतुल ने लिखा था कि कोर्ट ने उन्हें हर महीने 80,000 रुपये के गुजारे भत्ते का आदेश दिया था, लेकिन निकिता ने 2 लाख रुपये की मांग की थी।

गिरफ्तारियां और जांच जारी

निकिता सिंघानिया, उसकी मां और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, इस मामले के अन्य आरोपी, निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया, अभी फरार हैं।

यह भी पढ़े : 

नोएडा में OSD के घर छापा: विजिलेंस टीम ने खोली करोड़ों की काली कमाई की पोल!

"हिंदू लड़के के साथ क्या कर रही हो"? उतरवाया बुरखा, मारा थप्पड़, फिर…

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कुशीनगर में स्वास्थ्य संकट! 24 घंटे में 2 मासूमों की मौत, एक सप्ताह में 5 बच्चों ने गंवाई जान
कृषि चौपाल में किसानों ने बताया- योगी सरकार से मिली सुरक्षा, बिजली और बढ़ा गन्ना मूल्य कैसे बदल रहा जीवन