आखिर अतुल सुभाष और निकिता सिंघानिया के बीच उस रात क्या हुआ था?

Published : Dec 25, 2024, 01:46 PM IST
UP Jaunpur atul subhash suicide case nikita singhania details whatsapp conversation 31 december court hearing

सार

बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में नए मोड़। पत्नी निकिता से आखिरी बातचीत और सुसाइड नोट में छिपे राज़। 31 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई।

Atul Subhash Case New Update : AI सॉफ़्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस में नए मोड़ आ रहे हैं। 9 दिसंबर को अतुल ने बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था और उसके बाद से ही पूरे मामले में ताज़ा खुलासे हो रहे हैं। 16 दिन से चल रही इस जांच में यह सामने आया है कि अतुल और उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के बीच हुई आखिरी बार बातचीत में कुछ बेहद अहम बातें सामने आई हैं।

अतुल ने अपनी सुसाइड नोट में उस रात की पूरी कहानी बयान की थी, जब निकिता बेंगलुरु छोड़कर जा रही थी। नोट में उन्होंने लिखा कि कैसे निकिता ने उन्हें बताया था कि वह वापस लौटेगी और अतुल ने उसके लिए फ्लाइट की टिकट बुक करवाई थी। हालांकि, जब निकिता बेंगलुरु से चली गई, तो वह न तो अतुल से ठीक से बात करती रही और न ही बेटे व्योम से संपर्क करने दिया। अतुल ने व्हाट्सएप पर कई बार मैसेज भेजे, लेकिन निकिता की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

सुसाइड नोट में उभरा गुस्सा और निराशा

अतुल ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि निकिता ने उसे अपनी असलियत दिखाना शुरू कर दिया था। वह उसे मानसिक और कानूनी प्रताड़ना देने लगी थी। 9 मुकदमे और 80 लाख रुपये प्रति महीना मेंटेनेंस की डिमांड के बाद उनकी हालत और भी खराब हो गई। इसके साथ ही, अतुल ने कोर्ट में सेटलमेंट के लिए मांगे गए पैसे का जिक्र भी किया और बताया कि जौनपुर फैमिली कोर्ट के जज और पेशकार ने भी उनसे रिश्वत की मांग की थी।

कोर्ट में 31 दिसंबर को सुनवाई

अतुल ने अपनी परेशानी और कष्टों को बयान करते हुए यह भी कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो उनकी अस्थियां गटर में बहा दी जाएं। अब, इस मामले में 31 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई होगी, जहां निकिता और अन्य आरोपियों को फिर से पेश किया जाएगा।

अतुल का यह दुखद कदम और उसके पीछे की कहानी एक बड़े कानूनी संघर्ष को उजागर कर रही है, जिसमें मानसिक, शारीरिक और कानूनी प्रताड़ना का मामला सामने आया है। बेंगलुरु पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े : 

क्या है निकिता सिंघानिया और अतुल सुभाष का लखनऊ कनेक्शन? किस ओर जा रहा है केस?

नहीं बचेगी अतुल सुभाष पर हसने वाली जज रीता कौशिक?, नितिका के भाई ने किए खुलासे!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम