आखिर अतुल सुभाष और निकिता सिंघानिया के बीच उस रात क्या हुआ था?

बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में नए मोड़। पत्नी निकिता से आखिरी बातचीत और सुसाइड नोट में छिपे राज़। 31 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई।

Atul Subhash Case New Update : AI सॉफ़्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस में नए मोड़ आ रहे हैं। 9 दिसंबर को अतुल ने बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था और उसके बाद से ही पूरे मामले में ताज़ा खुलासे हो रहे हैं। 16 दिन से चल रही इस जांच में यह सामने आया है कि अतुल और उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के बीच हुई आखिरी बार बातचीत में कुछ बेहद अहम बातें सामने आई हैं।

अतुल ने अपनी सुसाइड नोट में उस रात की पूरी कहानी बयान की थी, जब निकिता बेंगलुरु छोड़कर जा रही थी। नोट में उन्होंने लिखा कि कैसे निकिता ने उन्हें बताया था कि वह वापस लौटेगी और अतुल ने उसके लिए फ्लाइट की टिकट बुक करवाई थी। हालांकि, जब निकिता बेंगलुरु से चली गई, तो वह न तो अतुल से ठीक से बात करती रही और न ही बेटे व्योम से संपर्क करने दिया। अतुल ने व्हाट्सएप पर कई बार मैसेज भेजे, लेकिन निकिता की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

Latest Videos

सुसाइड नोट में उभरा गुस्सा और निराशा

अतुल ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि निकिता ने उसे अपनी असलियत दिखाना शुरू कर दिया था। वह उसे मानसिक और कानूनी प्रताड़ना देने लगी थी। 9 मुकदमे और 80 लाख रुपये प्रति महीना मेंटेनेंस की डिमांड के बाद उनकी हालत और भी खराब हो गई। इसके साथ ही, अतुल ने कोर्ट में सेटलमेंट के लिए मांगे गए पैसे का जिक्र भी किया और बताया कि जौनपुर फैमिली कोर्ट के जज और पेशकार ने भी उनसे रिश्वत की मांग की थी।

कोर्ट में 31 दिसंबर को सुनवाई

अतुल ने अपनी परेशानी और कष्टों को बयान करते हुए यह भी कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो उनकी अस्थियां गटर में बहा दी जाएं। अब, इस मामले में 31 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई होगी, जहां निकिता और अन्य आरोपियों को फिर से पेश किया जाएगा।

अतुल का यह दुखद कदम और उसके पीछे की कहानी एक बड़े कानूनी संघर्ष को उजागर कर रही है, जिसमें मानसिक, शारीरिक और कानूनी प्रताड़ना का मामला सामने आया है। बेंगलुरु पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े : 

क्या है निकिता सिंघानिया और अतुल सुभाष का लखनऊ कनेक्शन? किस ओर जा रहा है केस?

नहीं बचेगी अतुल सुभाष पर हसने वाली जज रीता कौशिक?, नितिका के भाई ने किए खुलासे!

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार