UP: नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने की आत्महत्या, मौत को गले लगाने के पहले जलाई अपनी सारी डिग्रियां

Published : Feb 23, 2024, 11:34 PM IST
World top suicide countries

सार

पुलिस ने बताया कि एक 24 वर्षीय युवक ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली क्योंकि उसे नौकरी नहीं मिल रही थी। युवक के परिजन ने बताया कि हाल ही में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में भी युवक शामिल हुआ था। 

लखनऊ: यूपी में एक 24 साल के युवक ने सुसाइड कर लिया है। युवक नौकरी नहीं मिलने से परेशान था। मौत को गले लगाने के पहले युवक ने अपनी सारी डिग्रियों को जला दिया। कन्नौज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने बताया कि एक 24 वर्षीय युवक ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली क्योंकि उसे नौकरी नहीं मिल रही थी। युवक के परिजन ने बताया कि हाल ही में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में भी युवक शामिल हुआ था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्नौज का रहने वाला 24 वर्षीय बृजेश पाल काफी दिनों से नौकरी के लिए प्रयासरत था। नौकरी नहीं मिलने से वह परेशान रहता था। बीते दिनों वह पुलिस भर्ती परीक्षा में भी शामिल हुआ था लेकिन पेपर लीक होने की खबरों के बीच वह नौकरी की आस छोड़ चुका था। निराशा में उसने शुक्रवार को अपना जीवन समाप्त करने का फैसला किया।

मौत को गले लगाने के पहले जलाई डिग्रियां

बृजेश पाल ने मौत को गले लगाने के पहले अपनी सारी डिग्रियां जला दी। बृजेश पाल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि उसने अपने सभी एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स को जला दिए हैं। आत्महत्या के पहले बृजेश ने लिखा: "डिग्री का क्या फायदा जब किसी को नौकरी नहीं मिल सकती। मैंने अपना आधा जीवन केवल पढ़ाई में बिताया।"

कन्नौज पुलिस ने बताया कि युवक ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। नौकरी नहीं मिलने के कारण उसने आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सपा प्रमुख ने बोला बीजेपी सरकार पर हमला

कन्नौज में युवक की आत्महत्या पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में नौकरी पाना एक सपना है। सत्ता में आने के लिए हर हथकंडा अपनाने वाली बीजेपी नौकरी देने के नाम पर मुंह मोड़ लेती है। यह बेहद दुखद खबर है कि बेरोजगारी की त्रासदी से परेशान होकर कन्नौज के एक युवक ब्रजेश पाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के खिलाफ पांच दिनों से आंदोलन

उधर, पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के खिलाफ पांच दिनों से युवाओं का आंदोलन जारी है। पांचवें दिन शुक्रवार को हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें:

बनारस में राहुल गांधी पर पीएम मोदी ने बोला हमला, बोले-जो खुद होश में नहीं वह हमारे यूपी के युवाओं को कह रहा नशेड़ी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द