कानपुर: बेटी के अपहरण से परेशान दंपती ने की आत्मदाह की कोशिश

Published : Dec 13, 2024, 01:37 PM IST
Up kanpur crime beti kidnapping buzurg dampati attempt self immolation police commissioner office

सार

कानपुर में एक बुजुर्ग दंपती ने अपनी बेटी के अपहरण के बाद पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में आत्मदाह का प्रयास किया। CCTV फुटेज में बेटी ई-रिक्शा में जाती दिख रही है, लेकिन पुलिस ने आरोपी चालक को छोड़ दिया।

उत्तरप्रदेश | कानपुर में एक बुजुर्ग दंपती अपनी बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर आत्मदाह की कोशिश करने पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंच गए। दंपती ने खुद पर पेट्रोल डालने की धमकी दी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें रोक लिया, जिससे कोई अनहोनी नहीं हो सकी।

क्या है पूरा मामला?

बुजुर्ग दंपती का कहना है कि उनकी बेटी दीप दान के लिए बाहर गई थी। CCTV फुटेज में देखा गया कि दोपहर 2:20 बजे वह क्षेत्र में उतरी थी और तीन बजे के करीब एक ई-रिक्शे में जाती नजर आई। फुटेज में ई-रिक्शे में एक स्प्रे वाली दावा की टंकी रखी हुई थी। आरोप है कि ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। उनका कहना है कि बेटी को ढूंढने में पुलिस की ओर से कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।

यह भी पढ़े : 

बिजनौर स्टेशन पर युवक का हाई-वोल्टेज ड्रामा, ट्रेन में पेट्रोल लेकर बंद!

जौनपुर पहुंची कर्नाटक पुलिस ने कसी कमर! ससुराल वालों की तलाश तेज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान