सार
जौनपुर, उत्तरप्रदेश | AI इंजीनियर अतुल सुभाष की दर्दनाक आत्महत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। अतुल सुभाष, जो बेंगलुरु की मुन्नेकोल्लल कॉलोनी में रहते थे, ने अपनी जान देने से पहले एक भावुक वीडियो और 24 पन्नों की चिट्ठी छोड़ी, जिसमें अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी मां निशा, और भाई अनुराग पर उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए। मामला तूल पकड़ा, और पुलिस ने जांच शुरू की तो निकीती सिंघानिया के घर वाले घर से फरार हो है, घर छोड़ कर जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तीजी से वायरल हो रहा है।
जौनपुर में छिपे ससुराल वाले, पुलिस ने कसी कमर
इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने निकिता, निशा, और अनुराग के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। तीनों को पकड़ने के लिए बेंगलुरु पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के जौनपुर रवाना पहुंची । सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अपने जौनपुर स्थित घर को छोड़कर फरार हो चुके हैं। उनकी तलाश में अब जौनपुर पुलिस की भी मदद ली जा रही है।
3 करोड़ की मांग और धमकियां
अतुल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले उनसे 3 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे। निकिता ने केस सेटलमेंट और बच्चे को दिखाने के लिए 30 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की थी। इन धमकियों और उत्पीड़न से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया।
माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल
अतुल के माता-पिता, जो उनकी मौत के बाद बेंगलुरु पहुंचे थे, अब बिहार के समस्तीपुर लौट गए हैं। उनके भाई विकास ने मराठाहल्ली थाने में केस दर्ज कराया था, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। मराठाहल्ली थाने के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम यूपी भेजी है। जल्द ही तय किया जाएगा कि उन्हें हिरासत में लिया जाए या नोटिस जारी किया जाए।" अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़े :
जौनपुर से भागा निकिता का परिवार, अतुल सुभाष सुसाइड केस में नया मोड़, VIDEO वायरल
आगरा का पानप्रेमी: जब तलब ने कानून को कर दिया ताक पर! चली गोलियां, गिरफ्तार