कुल्हाड़ी की एक मार और सामने वाला ढेर, भाइयों के लड़ाई का खौफनाक अंजाम, मामला जान कांप उठेंगे आप

Published : Jun 27, 2024, 06:06 PM IST
Lucknow Crime

सार

UP के लखनऊ (Lucknow) में रहने वाले दो भाइयों के बीच रात का खाना बनाने को लेकर नोकझोंक हुई। हालांकि, बाद में बहस ने खौफनाक रूप अख्तियार कर लिया।

UP Lucknow Crime: UP के लखनऊ (Lucknow) में रहने वाले दो भाइयों के बीच रात का खाना बनाने को लेकर नोकझोंक हुई। हालांकि, बाद में बहस ने खौफनाक रूप अख्तियार कर लिया। खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में 27 वर्षीय छोटे भाई सुजीत कोरी ने अपने 35 वर्षीय बड़े भाई अशोक कोरी की हत्या कर दी और फिर सरेंडर करने के लिए बंथरा पुलिस स्टेशन पहुंच गया। बता दें कि घटना बुधवार (26 जून) रात की है, जब सुजीत कोरी भाई अशोक कोरी की हत्या कर दी, क्योंकि अशोक कोरी ने उसे रात का खाना बनाने के लिए कहा था। पेशे से आइसक्रीम बेचने वाला बड़ा भाई अशोक कोरी नशे की हालत में घर लौटा था। उस वक्त घर में मौजूद छोटा भाई भी नशे की हालत था।

पीड़ित बड़े भाई ने आरोपी छोटे भाई को खाना बनाने को कहा। सुजीत ने खाना बनाने से इनकार कर दिया और इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. सुजीत ने कुल्हाड़ी उठाई और अपने भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद सुजीत ने लखनऊ के बाहरी इलाके बंथरा पुलिस स्टेशन में जाकर सरेंडर कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें: बरेली फायरिंग केस में चला बुलडोजर, बिल्डर की होटल और दुकान को किया ध्वस्त

लखनऊ एडिशनल डीसीपी ने दी जानकारी

हत्या के मामले पर लखनऊ एडिशनल Deputy Commissioner Of Police (DCP) साउथ जोन शशांक सिंह ने कहा कि हत्या का हथियार बरामद कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों भाई अविवाहित थे और उनके माता-पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी।

ये भी पढ़ें: बैंककर्मी की लाइव मौत, कुर्सी पर बैठे-बैठे चली गई जान, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ