बरेली फायरिंग केस में चला बुलडोजर, बिल्डर की होटल और दुकान को किया ध्वस्त

यूपी के बरेली में हुई फायरिंग के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। गुरुवार को मुख्य आरोपी राजीव राणा के अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर धवस्त कर दिया है।

बरेली. प्लॉट के कब्जे को लेकर हुई फायरिंग और मचे बवाल के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी राजीव राणा के अवैध निर्माण पर गुरुवार को बुलडोजर चलाया गया। जिसमें उसकी होटल और दुकान को ध्वस्त कर दिया गया है। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं बनें, इसलिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

नहीं दिखा पाया होटल व दुकान का नक्शा

Latest Videos

जानकारी के अनुसार आरोपी राजीव राणा बरेली विकास प्राधिकरण को होटल और दुकान के दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस कारण उसे अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था और बुलडोजर चल रहा था।

होटल में किया था आरोपियों का इंतजाम

पुलिस ने इस मामले में जांच की तो पता चला कि राजीव राणा ने होटल में ही बवाल मचाने वाले आरोपियों को ठहराया था। इस मामले में जब उसके सिटी स्टार होटल, सीके वैली और संजय नगर में स्थित दुकान के दस्तावेजों की जांच की गई तो वह नक्शा नहीं दिखा पाया। क्योंकि ये निर्माण अवैध तरीके से किया गया था। इस कारण गुरुवार को उसका अवैध निर्माण तोड़ दिया गया।

बिल्डिंग के मकान के नीचे होटल

बताया जा रहा है कि अवैध निर्माण में नीचे होटल और उपर मकान बना रखा है। जिसका नक्शा भी प्रापर तरीके से पास नहीं कराया गया है। इस मामले में नोटिस भी जारी कर दिया है। चूंकि ये बिल्डिंग अवैध पाई गई है। इस कारण यहां कार्रवाई चल रही है।

ये था बरेली फा​यरिंग केस

यूपी के पीलीभीत बाईपास रोड पर शनिवार को एक प्लॉट पर कब्जे को लेकर प्रॉपर्टी डीलर राजीव राणा और मार्बल दुकान मालिक आदित्य उपाध्याय के गुटों में जमकर खूनीं संघर्ष हुआ था। जिसमें जमकर फायरिंग हुई। इस दौरान जमकर बवाल मचा था, तोड़फोड़ के साथ ही दो जेसीबी में आग लगा दी थी। ऐसे में बरेली जिले सहित पूरे प्रदेश में दहशत फैल गई थी।

यह भी पढ़ें: एप्पल और आईफोन बनाने वाली कंपनी शादीशुदा महिलाओं को नहीं दे रही नौकरी ?

होटल में रूके थे बदमाश

बताया जा रहा है कि प्लॉट पर कब्जा दिलाने का ठेका करीब 30 लाख रुपए में एक हिस्ट्रीशीटर ने लिया था। इसके बाद बदमाशों को एक होटल में एकत्रित किया गया था। जहां देर रात तक शराब पार्टी हुई। जिसके बाद शनिवार सुबह बवाल मचा दिया। प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुई फायरिंग से पूरा शहर दहल उठा था।

यह भी पढ़ें: 5 दूल्हों के साथ एक दुल्हन ने मनाई सुहागरात, सबसे शॉकिंग बात तो आगे है...

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts