यूपी मंत्री ने बताई दवा, कहा- गौशाला में जन्मदिन मनाओ, कैंसर भी भाग जाएगा

यूपी के एक मंत्री ने दावा किया है कि गायों की सेवा करने से ब्लड प्रेशर की दवा 10 दिनों में आधी हो जाती है।

rohan salodkar | Published : Oct 14, 2024 4:40 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय सिंह गंगवार ने दावा किया है कि अगर कैंसर के मरीज गौशाला साफ करके उसमें लेटें, तो उनका कैंसर ठीक हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि गायों की सेवा करने से ब्लड प्रेशर की दवा 10 दिनों में आधी हो जाती है। मंत्री ने लोगों से शादी की सालगिरह और बच्चों का जन्मदिन गौशाला में मनाने की अपील की। 

गन्ना विकास विभाग के मंत्री संजय सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र पीलीभीत के पकड़िया नौगवां में एक गौशाला के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगर किसी को ब्लड प्रेशर की समस्या है, तो उसे रोज सुबह-शाम गायों को सहलाना चाहिए। अगर वो 20 मिलीग्राम दवा ले रहे हैं, तो 10 दिन में यह 10 मिलीग्राम हो जाएगी।

Latest Videos

मंत्री ने यह भी दावा किया कि अगर कैंसर का मरीज गौशाला साफ करके उसमें लेटे, तो उसका कैंसर भी ठीक हो सकता है। उन्होंने कहा कि गोबर जलाने से मच्छर नहीं काटते। इसलिए गाय से मिलने वाला हर उत्पाद किसी न किसी रूप में उपयोगी है। मंत्री ने लोगों से शादी की सालगिरह और बच्चों का जन्मदिन गौशालाओं में मनाने और चारा दान करने की अपील की।

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग