यूपी के एक मंत्री ने दावा किया है कि गायों की सेवा करने से ब्लड प्रेशर की दवा 10 दिनों में आधी हो जाती है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय सिंह गंगवार ने दावा किया है कि अगर कैंसर के मरीज गौशाला साफ करके उसमें लेटें, तो उनका कैंसर ठीक हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि गायों की सेवा करने से ब्लड प्रेशर की दवा 10 दिनों में आधी हो जाती है। मंत्री ने लोगों से शादी की सालगिरह और बच्चों का जन्मदिन गौशाला में मनाने की अपील की।
गन्ना विकास विभाग के मंत्री संजय सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र पीलीभीत के पकड़िया नौगवां में एक गौशाला के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगर किसी को ब्लड प्रेशर की समस्या है, तो उसे रोज सुबह-शाम गायों को सहलाना चाहिए। अगर वो 20 मिलीग्राम दवा ले रहे हैं, तो 10 दिन में यह 10 मिलीग्राम हो जाएगी।
मंत्री ने यह भी दावा किया कि अगर कैंसर का मरीज गौशाला साफ करके उसमें लेटे, तो उसका कैंसर भी ठीक हो सकता है। उन्होंने कहा कि गोबर जलाने से मच्छर नहीं काटते। इसलिए गाय से मिलने वाला हर उत्पाद किसी न किसी रूप में उपयोगी है। मंत्री ने लोगों से शादी की सालगिरह और बच्चों का जन्मदिन गौशालाओं में मनाने और चारा दान करने की अपील की।