Tomato Price Hike: यूपी की मंत्री का अजीबोगरीब बयान, कहा- टमाटर मत खाएं तो खुद गिर जाएंगे दाम...ये भी सलाह दी

Published : Jul 24, 2023, 05:19 AM IST
pratibha shuka 1

सार

टमाटर की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लोग टमाटर की दाम से पहले ही परेशान हैं उस पर मंत्रियों के बयान और अजीब सलाह और अपसेट कर रही हैं। अब यूपी की महिला विकास व बाल पोषण राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने टमाटर पर अजीबोगरीब सलाह दे डाली।  

उत्तर प्रदेश। देश में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। गरीब तबका तो भूल जाइए सामान्य मिडिल क्लास लोग भी टमाटर खरीदने से कतरा रहे हैं। लोग टमाटर की बढ़ती कीमतें सरकार से कम करने की मांग कर रहे हैं तो प्रदेश के मंत्री इस पर अजीबोगरीब बयानबाजी कर रहे हैं जिससे लोगों के गुस्सा बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश की महिला विकास और बाल पोषण राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने रविवार को लोगों को कुछ ऐसी ही सलाह दे डाली। 

मंत्री ने कहा, महंगा है तो घर में उगाओ टमाटर
मंत्री प्रतिभा शुक्ला रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के तहत पौधरोपण अभियान में भाग लिया और पौधे भी लगाए। इस दौरान टमाटर के दाम को लेकर चर्चा पर उन्होंने अजीबोगरीब बयान दे डाला। प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि अगर टमाटर महंगे हैं तो लोगों को उसे खुद घर में उगाना चाहिए। यदि आप टमाटर खाना बंद कर देंगे तो कीमतें अपने आप कम हो जाएंगी। 

ये भी पढ़ें.  टमाटर हुआ लाल, तो दुबई से बेटी मायके लेकर आ गई सूटकेस भर 10 kg Tomato, मां की पूरी हुई ‘ख्वाहिश’

टमाटर की जगह नींबू इस्तेमाल करें
यूपी की इस मंत्री ने कहा कि इस महंगाई का एक ही समाधान है कि घर में टमाटर उगाएं। ये हर समय महंगे होते हैं और अगर आप टमाटर नहीं खाते हैं तो नींबू का यूज करें, जो भी अधिक महंगा हो उसे त्याग दें। यह अपने आप सस्ता हो जाएगा।

ये भी पढ़ें. Tomato Price: और सस्ता हुआ टमाटर, 80 नहीं अब इस रेट पर मिलेगा किलोभर टमाटर

मंत्री अश्वनी चौबे ने दिया आश्वासन
उपभोक्ता मामले में खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि टमाटर की कीमतों में मौजूदा वृद्धि रोकने और उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर इसे उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण निधि के तहत टमाटर की खरीद शुरू कर दी है और उपभोक्ताओं को अत्यधिक रियायती दर पर टमाटर उपलब्ध करा रही है।

चौबे ने बताया क एनसीसीएफ और रानेफेड लगातार आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीद रहे हैं और उपभोक्ताओं को कीमत पर सब्सिडी देने के बाद उन्हें दिल्ली-एनसीआर, बिहार और राजस्थान के प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों में सस्ती कीमतों पर उपलब्ध करा रहे हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ