यूपी में मानसून का कहर! मेरठ-बरेली समेत कई जिलों में स्कूल बंद, देखें पूरी लिस्ट

Published : Sep 02, 2025, 01:21 PM IST
muzaffarnagar school closed kanwar yatra 2025

सार

UP Monsoon Rain School Holiday: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और जलभराव के चलते मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, रायबरेली और अलीगढ़ समेत कई जिलों में 2 सितंबर को स्कूलों की छुट्टी घोषित। हालत ऐसे रहे तो कल के दिन भी छुट्टी की जा सकती है।

School Holiday In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरी रफ्तार से सक्रिय हो गया है। लगातार हो रही तेज बारिश और जलभराव की वजह से कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, रायबरेली और अलीगढ़ में 2 सितंबर को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर मौसम का हाल बेहाल रहा तो 3 सितंबर को भी छुट्टी घोषित हो सकती है। 

सोमवार को भी कई जिलों में स्कूल रहे बंद

पश्चिमी और अवध क्षेत्र के जिलों में सोमवार को भी खराब मौसम की वजह से स्कूलों की छुट्टी की गई थी। रायबरेली और पीलीभीत समेत तराई क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश और जलभराव से हालात बिगड़े रहे। लगातार दूसरे दिन रायबरेली में स्कूल बंद होने से लोग चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें: 40 मिनट में लखनऊ से कानपुर! शुरू होने वाला है Lucknow-Kanpur Expressway

3 सितंबर तक रहेगा मानसून का असर

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीते दो दिनों से सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसक गई है। इसी कारण कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है।

किन जिलों में जारी है अलर्ट?

  • अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाके।
  • भारी बारिश का येलो अलर्ट: प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं और नजदीकी जिले।

यह भी पढ़ें: श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज, अखिलेश यादव का बड़ा हमला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?