बेरहम प्रिंसिपल का कहर! मासूम छात्रा की रोशनी छीन ली, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

Published : Feb 27, 2025, 11:17 AM IST
Harassment of an eight year old girl

सार

यूपी के मुरादाबाद जिले में तीसरी कक्षा की छात्रा को प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी आंख की रोशनी चली गई। परिजनों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार। पढ़ें पूरी खबर।

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल द्वारा पीटे जाने के कारण तीसरी कक्षा की 8 वर्षीय छात्रा की आंखों की रोशनी चली गई। इस मामले को लेकर छात्रा के परिजनों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

परिजनों की अपील, प्रिंसिपल पर हो सख्त कार्रवाई

पीड़ित छात्रा की मां ज्योति कश्यप ने मुरादाबाद डीएम अनुज सिंह को शिकायत पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को एक महीने पहले स्कूल की प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा, जिससे बाईं आंख की रोशनी चली गई। अब उन्होंने बेटी के इलाज के लिए एम्स में मदद की मांग की है और प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है।

कैसे हुआ हादसा?

  • 8 वर्षीय छात्रा सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है।
  • एक महीने पहले प्रिंसिपल ने किसी कारण से छात्रा को बेरहमी से पीटा।
  • पिटाई के कारण छात्रा की आंखों की रोशनी प्रभावित हुई और अब वह बाईं आंख से नहीं देख पा रही।
  • परिजनों को जब इस बात का पता चला, तो उन्होंने डीएम से न्याय और इलाज की मांग की।

यह भी पढ़ें… Prayagraj Mahakumbh 2025: समापन...फिर भी चौंका रही ये बात, 45 दिन तक चले महाआयोजन ने बनाएं महारिकॉर्ड

मुरादाबाद जिला प्रशासन ने जांच के दिए आदेश

इस मामले में मुरादाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि उन्हें प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि प्रिंसिपल की पिटाई से छात्रा की आंखों की रोशनी चली गई।

अब तक क्या-क्या हुआ?

  • खंड शिक्षा अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है।
  • जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
  • अगर आरोप सही पाए गए, तो प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

मुरादबाद जिला प्रशासन ने शुरू की जांच

स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। शिक्षकों और प्रिंसिपल की जिम्मेदारी छात्रों को शिक्षा और संस्कार देना होता है, न कि शारीरिक दंड देना। इस मामले में प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें… दिल दहला देने वाला सच! सौतेली मां बनी सौदागर, नाबालिग बेटी को बेचा, जांच में सामने आया खौफनाक सच

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ