UP Nikay Election Result 2023: काउंटिंग के हर राउंड के नतीजे लाउडस्पीकर से, विजय जुलूस प्रतिबन्धित

Published : May 12, 2023, 06:43 PM ISTUpdated : May 13, 2023, 02:30 PM IST
यू पी निकाय चुनाव रिजल्ट 2023

सार

यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav Result 2023) के हर राउंड की काउंटिंग की जानकारी लाउडस्पीकर के माध्यम से दी जाएगी। सीसीटीवी की निगरानी में वोट्स की काउंटिंग होगी। वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। हर मतणना स्थल पर एक कंट्रोल रूम होगा।

लखनऊः यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav Result 2023) के हर राउंड की काउंटिंग की जानकारी लाउडस्पीकर के माध्यम से दी जाएगी। सीसीटीवी की निगरानी में वोट्स की काउंटिंग होगी। वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। हर राउंड के नतीजे घोषित किए जाएंगे। हर मतणना स्थल पर एक कंट्रोल रूम होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मतगणना के लिए ये निर्देश दिए हैं। किसी विशिष्ट महानुभाव, सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति या आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को मतगणना एजेंट नहीं बनाया जाएगा।

  1. मनोज कुमार ने कहा है कि स्ट्रांग रूम में रिकार्डिंग सहित सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। हर मतगणना केन्द्र पर एक कंट्रोल रूम खोला जाय।
  2. मतगणना केन्द्र के बाहर समर्थकों को लाउडस्पीकर से नतीजों की जानकारी दी जाए।
  3. ताकि वह अनावश्यक रूप से परेशान न हों और संबंधित प्रत्याशी मतगणना समाप्त हो जाने के बाद भी परेशान न हो।
  4. मनोज कुमार ने कहा कि मतगणना के बाद विजय जुलूस प्रतिबन्धित किया गया है। इसकी अनुमति कतई न दी जाय।
  5. जिलों में 760 नगर निकायों की मतगणना के लिए 353 मतगणना केन्द्र बनाये गए हैं।
  6. सभी जिलों में मतगणना के लिए लगभग 35 हज़ार कर्मियों को तैनात किया गया है।
  7. आयुक्त ने सभी जिलों में पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ पीएसी की मोबाइल टीम भी तैनात करने को कहा है।
  8. हर मतगणना केन्द्र पर फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस तैनात रहेगी। जेनरेटर भी होगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Aligarh Family Court Alimony Ruling: HC ने क्यों कहा- दूसरी शादी का बहाना नहीं चलेगा!
काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे नंदामुरी बालकृष्ण, अखंडा 2 को बताया सनातन की भावना