बरेली: नई शादी… और अचानक मौत! नवविवाहिता का शव तालाब में मिलने से सनसनी

Published : Nov 29, 2025, 11:55 PM IST
up newlywed woman body found in pond suspicious death

सार

महज 30 दिन पहले शादी हुई नवविवाहिता का शव तालाब में तैरता मिला। परिवार ने हत्या की आशंका जताई और जांच की मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी घटना और अपडेट जानें।

बरेली के सुभाषनगर में शनिवार की सुबह अचानक गली-नुक्कड़ पर सरगर्मी बढ़ गई. मेडीनाथ मंदिर के पीछे बने पुराने तालाब से एक महिला का शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई. कुछ ही मिनटों में भीड़ जुट गई, और जब मृतका की पहचान सामने आई तो पूरा माहौल सन्नाटे में बदल गया. महज 24 साल की ज्योति, जिसकी शादी को एक महीना भी नहीं हुआ था, तालाब में मृत मिली. परिवार का कहना है कि बेटी तैरना तक नहीं जानती थी, ऐसे में उसका तालाब में गिर जाना कैसे संभव है?

पड़ोसी ने देखा पानी में तैरता शव, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

घटना की शुरुआत तब हुई जब एक पड़ोसी ने तालाब में किसी महिला के कपड़े तैरते देखे. उसे शक हुआ और उसने तुरंत घरवालों को सूचना दी. परिवार मौके पर पहुंचा, पानी में पड़ा शव निकाला गया और फौरन विनायक अस्पताल ले जाया गया. वहां से प्रताप अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद ज्योति को मृत घोषित कर दिया. परिवार अब भी इस बात पर अडिग है कि ज्योति तालाब में खुद नहीं गिर सकती. वे इसे साफ तौर पर संदिग्ध मौत बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने MSP पर धान-बाजरा खरीद में बनाया रिकॉर्ड, किसानों को मिला 2131 करोड़ का भुगतान

शादी को नहीं बीते 30 दिन, फोन तक नहीं उठाया, परिवार को और बढ़ा शक

ज्योति के पिता के मुताबिक बेटी की शादी 1 नवंबर को हुई थी. शुक्रवार शाम उन्होंने उसे फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ. रात भर कोई बातचीत नहीं हुई, जिससे चिंता बढ़ी.

सुबह जब फिर फोन मिलाया गया तो ससुराल पक्ष ने बताया कि ज्योति की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. कुछ देर बाद बेटे को फोन आया कि ज्योति की मौत हो गई. परिवार का आरोप है कि अगर तबीयत खराब थी तो तुरंत सूचना क्यों नहीं दी गई? उन्हें लगता है कि कुछ बड़ा छिपाया जा रहा है.

दहेज पूरा दिया था, फिर भी बेटी नहीं बची, परिवार का आरोप

परिजनों का कहना है कि उन्होंने शादी में अपनी पूरी हैसियत लगाकर दहेज दिया था. इतना सामान दिया कि कई चीजें अब तक खोली भी नहीं गई थीं. परिवार का दावा है कि शादी के बाद कोई विवाद की बात कभी सामने नहीं आई, इसलिए यह मौत और संदिग्ध लग रही है. मायका पक्ष का स्पष्ट आरोप है: ज्योति ने आत्महत्या नहीं की। उसे मारकर तालाब में फेंका गया है।

पति हिरासत में, पुलिस ने शुरू की जांच; पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

सूचना पर सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल की जांच की और आस-पास के लोगों से पूछताछ की. मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और हर एंगल से जांच की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह पता चल पाएगी- ये आत्महत्या, हादसा या फिर हत्या. फिलहाल पूरा परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है, और मोहल्ले में इस घटना को लेकर दहशत और सवाल दोनों कायम हैं।

यह भी पढ़ें: हत्या कर बदला धर्म, रखा नया नाम… 36 साल बाद फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया हत्यारा!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाल में बनी ‘बाबरी’ तो जो अयोध्या में हुआ, वही बंगाल में भी होगा- केशव प्रसाद मौर्य
Varanasi Breaking : 250 से ज्यादा बच्चों से हैवानियत करने वाला हैवान गिरफ्तार