मथुरा के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे CM योगी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान की पूजा-अर्चना

Published : Oct 23, 2024, 02:33 PM IST
Yogi-Adityanath-offers-prayers-at-Shri-Krishna-Janmsthan-in-Mathura

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन-पूजन किया और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की। यह दौरा जन्माष्टमी के कुछ ही दिनों बाद हुआ है।

मथुरा। मथुरा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन-पूजन किया। इसके पहले 26 अगस्त को मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यहां पहुंचकर आराधना की थी। उस समय दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम ने बांके बिहारी के दरबार में भी मत्था टेका था।

मुख्यमंत्री मंगलवार को मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक ली। इसके बाद सीएम ने विकास कार्यों व कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक भी की। यहां के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्म स्थान गए, वहां दर्शन-पूजन व आरती भी की। सीएम ने यहां केशव देव, योगमाया, गर्भगृह, भागवत भवन आदि के दर्शन किए। मंदिर की तरफ से सीएम का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। सीएम ने यहां उपस्थित श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में क्यों हो रहा बवाल: चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस, छावनी में तब्दील काशी
गोवा-गुजरात नहीं! 2025 में सबसे ज्यादा भारत के इस राज्य में घूमने पहुंचे पर्यटक