शादी से 8 दिन पहले आर्मी जवान ने मंगेतर का घोंटा गला, Shocking है वजह

 UP के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां आर्मी जवान ने शादी से पहले अपनी मंगेतर का गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया। घटना के बाद युवक फरार हो गया, लेकिन युवती की हालत सामान्य है। जाने क्या है वजह?

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आर्मी जवान ने अपनी मंगेतर का गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया। यह घटना शादी से ठीक 10 दिन पहले हुई, जब युवक अपनी मंगेतर के साथ शॉपिंग के बहाने निकला था। दोनों टिकरिया जंगल में गए, जहां एक सुनसान जगह पर युवक ने पहले मंगेतर की बेरहमी से पिटाई की और फिर उसका गला घोंटने का प्रयास किया। उसे मृत समझकर वह वहां से फरार हो गया, लेकिन मंगेतर की सांसे चल रहीं थीं। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और युवती की हालत अब स्थिर है।

कहां का और क्या है मामला?

गोरखपुर जनपद के आबादी सखनी टोला पोखरिहवा निवासी अनूप चौहान की शादी गोरखनाथ थाना क्षेत्र के चक्सा हुसैन पचपेड़वा की रहने वाली एक युवती से तय थी। 4 दिसंबर को शादी है। 20 नवंबर को ही दोनों परिवारों ने तिलकोत्सव किया था। तिलकोत्सव के बाद अनूप और उसकी मंगेतर के बीच शादी का लहंगा और सूट खरीदने के लिए शॉपिंग का प्लान बना था। इस दौरान अनूप अपनी मंगेतर को शॉपिंग के लिए लेकर निकला था। शॉपिंग के बाद दोनों कुल देवी के दर्शन के लिए टिकरिया जंगल स्थित मंदिर गए। रास्ते में दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोपी ने अपनी मंगेतर पर हमला कर दिया।

Latest Videos

दुपट्टे से किया गला घोटने का प्रयास

सूत्रों के मुताबिक सेना के जवान अनूप चौहान ने पहले अपनी मंगेतर की जमकर पिटाई की। उसके बाद दुपट्टे से गला घोटकर हत्या का प्रयास किया। जब उसकी मंगेतर बेहोश हो गई तो वह उसे मृत समझकर आरोपी वहां से भाग निकला। दूसरी तरफ अधमरा युवती की सांसे चल रहीं थी। लोकल लोगों ने देखा तो उसके पास मिले मोबाइल से उसके घरवालों को खबर दी और उसे अस्पताल पहुंचाया। युवती काे BRD मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पहले बड़ी बहन के साथ तय थी शादी, अब छोटी से हो रही थी

पुलिस के अनुसार इस घटना के पीछे एक इंटरेस्टेड स्टोरी है। मिलिट्री मैन अनूप चौहान की शादी पहले उसकी मंगेतर की बड़ी बहन से तय थी, परंतु बड़ी बहन का यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती में सेलेक्शन हो गया। जिसकी वजह से बड़ी बहन ने शादी से इनकार कर दिया। उसके बाद लड़की के घरवालों ने अनूप की शादी छोटी बहन से तय कर दी। हालांकि अनूप अभी भी मंगेतर की बड़ी बहन को ही चाहता है और इसी वजह से वह अपनी मंगेतर पर शक करने लगा था। शापिंग के दौरान अनूप ने अपनी मंगेतर से उसकी निजी जिंदगी के कई सवाल किए। मंगेतर ने सारी सच्चाई अनूप से बता दी, जिससे खफा अनूप ने मंगेतर पर जानलेवा हमला कर दिया।

पुलिस हर पहलू पर कर रही जांच

गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले में पीड़िता की मां की कंप्लेन पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पहले बड़ी बहन के साथ शादी तय थी, अब छोटी बहन से शादी के लिए प्रेशर बनाया जा रहा था। एसपी सिटी ने यह भी कहा कि जांच में प्रेम प्रसंग के बिंदु की भी जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

मंगेतर ने सच्चाई बताई तो आपा खो बैठा मिलिट्री मैन

अनूप को लगता था कि उसकी मंगेतर का किसी और से संबंध है, जिस वजह से वह शॉपिंग के दौरान उस पर शक कर बैठा। मंगेतर ने सच्चाई बताई और उसे शांति से जवाब दिया, लेकिन अनूप का गुस्सा बढ़ गया और उसने अपनी मंगेतर को जंगल में ही छोड़ दिया। गुस्से में आकर अनूप ने युवती का गला घोंटने की कोशिश की और उसे अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने सेना के जवान को किया गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने युवती की मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अब सामान्य बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि युवती के परिवार से तहरीर प्राप्त होने के बाद मामले में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की सभी जानकारियां इकट्ठा की जा रही हैं, और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें…

मेंटल किशोरी से दरिंदगी की मिली ऐसी सजा कि अदालत में ही बिलख पड़ा आरोपी

वरमाला के बाद दूल्हन ने दूल्हे को किया रिजेक्ट...वजह सिर्फ इतनी...लौटी बारात

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव