UP में अब मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने से पहले जान ले सरकार का नया फरमान, वरना पड़ जाएंगे मुसीबत में आप

Published : May 25, 2024, 08:11 AM ISTUpdated : May 25, 2024, 03:44 PM IST
marriage certificate

सार

यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में एक ऐसा नियम लागू किया गया है, जो शादी-शुदा जोड़े के लिए काफी जरूरी है। जी हां, अब से यूपी में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाते वक्त वर-वधु को दहेज का भी डिटेल देना पड़ेगा।

UP Marriage Certificate: यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में एक ऐसा नियम लागू किया गया है, जो शादी-शुदा जोड़े के लिए काफी जरूरी है। जी हां, अब से यूपी में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाते वक्त वर-वधु को दहेज का भी डिटेल देना पड़ेगा। इस संबंध में सरकार ने निबंधन विभाग को निर्देश भी जारी कर दिया है। राज्य में हर महीने हजारों की तादाद में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए एप्लिकेशन दिए जाते हैं। 

इस दौरान वर-वधु की ओर से शादी का कार्ड, आधार कार्ड, हाई स्कूल की मार्कशीट और दो लोग सबूत के तौर पर पेश किए जाते हैं। हालांकि, अब इस नियम में एक और बेहद जरूरी नियम जुड़ गया है। अब से यूपी में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दहेज से जुड़ा शपथ पत्र देना जरूरी हो गया है। इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

मामले से जुड़े अधिकारी दीपक श्रीवास्तव का कहना है कि सरकार की तरफ से प्राप्त आदेश के अनुसार दहेज से जुड़ा शपथ पत्र देना जरूरी है। इसके लिए अन्य महत्वपूर्ण कागजात के साथ दहेज से जुड़ी जानकारी देना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: Yamuna Expressway Accident Video: 15 मिनट तक मौत के जाल में फंसी रही मां-बेटी की जिंदगी, फिर हुआ ऐसा की किसी को नहीं हुआ यकीन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ