Yamuna Expressway Accident Video: 15 मिनट तक मौत के जाल में फंसी रही मां-बेटी की जिंदगी, फिर हुआ ऐसा की किसी को नहीं हुआ यकीन

Published : May 24, 2024, 12:23 PM ISTUpdated : May 24, 2024, 12:28 PM IST
Yamuna Expressway

सार

। ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि ईंटों से भरा ओवरलोड ट्रॉली एक क्रेटा कार टकरा गई और कार ट्रॉली के अंदर धंस गई।

Yamuna Expressway Accident: जांको राखे साइयां मार सके ना कोई चाहे सारा जग बैरी होय ये लाइन यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे से मेल खाती है। ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि ईंटों से भरा ओवरलोड ट्रॉली एक क्रेटा कार टकरा गई और कार ट्रॉली के अंदर धंस गई। इस हादसे में कार चकनाचूर हो गई और उसमें बैठे मां-बेटी अंदर ही फंस गए। दोनों की हालत बेहद खराब हो गई थी। दोनों लहुलुहान हो गए और लगातार 15 मिनट तक चिल्लाते रहे। हालांकि, मां-बेटी की किस्मत अच्छी रही की एयरबैग के सही समय पर खुल जाने से दोनों की जान बच गई, वरना दोनों की मौत निश्चित थी।

 

स्थानीय लोगों की माने तो दुर्घटना के बाद मां-बेटी को आस-पास के लोगों ने बचाया। इसके अलावा इसकी घटना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मां-बेटी को कार से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे मां और बेटी कार के अंदर बैठकर चिल्ला रहे हैं। उनकी हालत देखकर किसी को यकीन हो रहा था कि इतने खतरनाक स्थिति में भी दोनों सही सलामत है।

ये भी पढ़ें: यूपी की पिंक ई-रिक्शा चालक का कमाल, यूके का रॉयल पुरस्कार जीतकर रचा इतिहास

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ