वरमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन ने किया kiss, इसके बाद पूछिए मत क्या-क्या हो गया

जयमाला स्टेज पर वर-वधु को आशीर्वाद देने की बजाय दोनों पक्ष अचानक से लाठी-डंडों के साथ एक-दूसरे पर टूट पड़े। आलम यह कि दूल्हा-दुल्हन को किसी तरह स्टेज से भागकर छुपना पड़ा।

Dheerendra Gopal | Published : May 23, 2024 12:04 PM IST / Updated: May 24 2024, 05:12 PM IST

Wedding venue turned Battlefield: यूपी में वरमाला सेरेमनी अचानक से युद्ध भूमि में तब्दील हो गया। जयमाला स्टेज पर वर-वधु को आशीर्वाद देने की बजाय दोनों पक्ष अचानक से लाठी-डंडों के साथ एक-दूसरे पर टूट पड़े। आलम यह कि दूल्हा-दुल्हन को किसी तरह स्टेज से भागकर छुपना पड़ा। इस मारपीट में कम से कम आधा दर्जन बराती-घराती घायल हुए हैं। मामला वरमाला के दौरान किसिंग का था।

क्या है पूरा मामला?

हापुड़ के अशोकनगर में सोमवार को एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों की शादी एक ही दिन आयोजित की थी। शादी में काफी बढ़िया आयोजन किया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बेटी की शादी पहले काफी व्यवस्थित और शांति के साथ संपन्न हो गई। दूसरी बेटी की शादी की प्रारंभिक रस्मों की शुरूआत सामान्य तौर पर हुई।

द्वारपूजा आदि संपन्न होने के बाद वरमाला शुरू हुआ। दूल्हा-दुल्हन, जयमाला के लिए स्टेज पर पहुंचे। उत्सवपूर्ण तरीके से जयमाला हुई। दोनों ने एक दूसरे के गले में वरमालाएं डाली। इसके बाद बवाल उस समय शुरू हो गया जब दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को किस किया। दोनों वर-वधु के एक दूसरे को चूमते ही माहौल गरम हो गया। वधु पक्ष के लोग लाठियां लेकर मंच पर कूद पड़े। वर पक्ष भी प्रतिरोध पर उतर आया। दोनों तरफ से बवाल शुरू हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मारपीट में दुल्हन के पिता समेत छह लोग घायल हो गये।

किसी ने पुलिस बुलाया

शादी समारोह युद्ध का मैदान में तब्दील होते ही किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। पुलिस ने दोनों परिवारों के सात लोगों को हिरासत में लिया गया। घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

दुल्हन के परिवार ने आरोप लगाया कि दूल्हे ने मंच पर उसे जबरन चूमा, जबकि दूल्हे ने कहा कि दुल्हन ने वरमाला समारोह के बाद चूमने पर जोर दिया था।

उधर, हापुड़ एसएसपी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि शादी समारोह में वर-वधु को लेकर मारपीट हुई थी। किसी भी पक्ष ने अभी तक कोई तहरीर देकर शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, पुलिस ने शादी समारोह में सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में छह लोगों को आईपीसी की धारा 151 के तहत चालान कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

तमिलनाडु में चढ़ा राजनैतिक पारा: कांग्रेस ने घेराव का किया ऐलान तो बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई बोले-डेट बताएं ताकि खाना से करेंगे स्वागत

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

आतंकियों का खात्मा के लिए बन गया फुलप्रूफ प्लान, PM मोदी और NSA अजीत डोभाल की मीटिंग में हुआ तय!
India से 3300 KM दूर मौजूद कुवैत कैसे बना भारतीय मजदूरों का ठिकाना?
OMG! आइसक्रीम में निकली इंसान की उंगली, अखरोट समझकर चबा रहा था डॉक्टर
क्या है 'कफाला सिस्टम' जो खाड़ी देशों में पहुंचे भारतीयों को बना रहा गुलाम ?|Kuwait
Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग