70 की उम्र में बुजुर्ग ले आया 20 साल छोटी दुल्हन, शादी होते ही कांड कर गई वो

यूपी में एक बुजुर्ग ने 70 साल की उम्र में शादी करके सभी को चौंका दिया। हैरानी की बात है कि वह अपने से करीब 20 साल छोटी महिला को शादी करके लाया। लेकिन शादी के बाद बुजुर्ग के साथ जो हुआ, उसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

subodh kumar | Published : May 23, 2024 11:24 AM IST / Updated: May 24 2024, 05:09 PM IST

अमरोहा. यूपी के अमरोहा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 70 साल के बुजुर्ग ने 50 साल की महिला से शादी कर उसे दुल्हन के रूप में घर लेकर आ गए। इस दुल्हन ने शादी की सुहागरात के बाद ऐसा कांड किया कि आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे।

ये है पूरा मामला

यूपी के अमरोहा जिले में रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगवार निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग सुबराती की पत्नी की मौत हो गई थी। हालांकि उसका घर हरा भरा था, उसके नाती पौते सभी थे। इसके बावजूद अचानक उसे एक दिन शादी करने की आई। उसने घर परिवार के लोगों से कह दिया कि मेरे लिए दुल्हन तलाश करो, इसके बाद रिश्तेदारो ने समीप के गांव की एक 50 वर्षीय महिला से उसकी शादी करवा दी। इस महिला के तीन बच्चे थे। इसके बावजूद महिला शादी के लिए तैयार थी। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली।

यह भी पढ़ें : दूसरे मर्द के साथ वायरल हुआ पत्नी का Video तो मां ने बेटे-बेटी को भी नहीं छोड़ा

शादी से पहले लिए 5 लाख

महिला ने शादी से पहले बुजुर्ग से 5 लाख रुपए लिये। इसके बाद दोनों ने कोर्ट में जाकर शादी कर ली। शादी के बाद दुल्हन बुजुर्ग के घर आ गई और हमेशा बुजुर्ग के साथ रहने की कसमें भी खाई। लेकिन एक दिन अचानक व घर से खुदके व पहले वाली पत्नी के जेवर आदि लेकर फरार हो गई। इसके बाद बुजुर्ग ने महिला को काफी तलाश किया। लेकिन वह नहीं मिली। इस मामले में बुजुर्ग ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें : दोस्त के रूम पर बुलाकर बॉयफ्रेंड ने किया ऐसा काम, चिखाने चिल्लाने लगी गर्लफ्रैंड

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Nagastra-1: अब दुश्मनों के घर में घुसकर होगी एयर स्ट्राइक,सेना को मिला पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन
Delhi Water Crises: हिमाचल ने दिल्ली वालों को पानी देने से किया इनकार, अब कहां से होंगी डिमांड पूरी
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक
Janta Dal United LIVE: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में प्रेस वार्ता।
Sanjay Singh LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस