UP : ननंद भाभी को हुआ एक दूसरे प्यार, रात होते ही एक जान हो जाती थी दोनों

Published : May 23, 2024, 02:32 PM IST
nanad bhabhi

सार

यूपी के आगरा से एक ननंद और भाभी ऐसा रिश्ता सामने आया है। जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। क्योंकि रात होते ही ननंद भाभी रोज हमबिस्तर हो जाती थी।

आगरा. उत्तरप्रदेश के आगरा में एक महिला का दूसरी महिला से संबंध का रिश्ता सामने आया है। हैरानी की बात तो यह है कि ये महिलाएं अब एक दूसरे के बिना नहीं रह सकती हैं। ऐसे में इनके परिवार वाले भी धर्म संकट में पड़ गए हैं कि अब करें तो क्या करें।

ये है पूरा मामला

यूपी के आगरा जिले के फतेहपुर सीकारी क्षेत्र में एक भाभी को अपनी ननंद से प्यार हो गया है। वह रात को अपने बिस्तर से उठकर पड़ोस में ही रहने वाली ननंद के घर पहुंच जाती थी। फिर दोनों एक ही बिस्तर एक दूसरे को प्यार करती थी। वे अपने अंतरंग अवस्था के फोटो और वीडियो भी बड़े शौक से लेती थी। लेकिन उनके इस संबंध के बारे में जल्द ही घरवालों को पता चल गया।

घरवालों के उड़े होश

दरअसल भाभी और ननंद का दूर का रिश्ता था। लेकिन वे आसपास ही रहते थे। दोनों में पास ही रहने के कारण काफी नजदीकियां बढ़ गई। ऐसे में जब वे एक दूसरे से रोज मिलती तो एक दूसरे से प्यार हो गया और फिर वे एक दूसरे को बिस्तर पर भी प्यार करने लगी। कुछ ही दिन में उन दोनों को इतना प्यार हो गया कि अब वे एक दूसरे के बिना नहीं रह सकती हैं। ऐसे में जब उनके बारे में घर वालों को पता चला तो वो भी ये किस्सा जानकार हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें : दूसरे मर्द के साथ वायरल हुआ पत्नी का Video तो मां ने बेटे-बेटी को भी नहीं छोड़ा

भाई ले गया बहन को मायके

भाभी के ऐसे संबंधों की जानकारी जब ससुराल वालों ने मायके वालों को दी तो महिला का भाई आकर अपनी बहन को घर ले गया। इसके बाद ननंद भी तुरंत भाभी के मायके पहुंच गई। ऐसे में दोनों महिलाओं को रिश्तेदारों ने बहुत समझाया। लेकिन दोनों ने साफ कह दिया कि हम एक दूसरे के साथ नहीं रहेंगे तो मर जाएंगे। अब परिवार के सभी सदस्यों के सामने ये समस्या खड़ी हो गई कि वे कैसे इन दोनों को समझाकर अलग करें। क्योंकि ये रिश्ता पति पत्नी के रिश्ते में भी बाधा बन रहा है। इस मामले में ननंद के भाई और मां ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें : दोस्त के रूम पर बुलाकर बॉयफ्रेंड ने किया ऐसा काम, चिखाने चिल्लाने लगी गर्लफ्रैंड

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शुभम जायसवाल की तलाश तेज: ईडी ने 25 ठिकानों पर मारी दबिश, बड़े खुलासों की उम्मीद
“पापा और बुआ ने मम्मी को मारा” - मासूम के बयान से हिल गई पुलिस, रुका अंतिम संस्कार