वाराणसी में 'नारी शक्ति संवाद' में पीएम मोदी बोले-INDI गठबंधन की मानसिकता महिला विरोधी

Published : May 21, 2024, 08:42 PM ISTUpdated : May 21, 2024, 09:15 PM IST
PM Narendra Modi Rally in Purbi Champaran

सार

प्रधानमंत्री ने यूपी-बिहार के जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा कि बेटियां की शिक्षा में अराजकता की वजह से बाधा पहुंची। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है।

PM Modi Nari Shakti Samvad: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में 'नारी शक्ति संवाद' कार्यक्रम को संबोधित किया। संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यूपी-बिहार के जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा कि बेटियां की शिक्षा में अराजकता की वजह से बाधा पहुंची। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है। अब इन स्थितियों की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। यूपी में अब सुशासन है।

पीएम मोदी ने कहा कि INDIA गठबंधन महिलाओं के लिए आरक्षण का विरोध करता है। जहां भी उनकी सरकार सत्ता में आती है, महिलाओं का जीवन कठिन हो जाता है। वाराणसी के लोग 'जंगलराज' से परिचित हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों में जंगलराज में बेटियों को अपनी सुरक्षा के लिए पढ़ाई छोड़कर घर बैठना पड़ा। सपा के लोग बेशर्मी से कहते थे कि लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है। आज अगर सपा के लड़कों से गलती होगी तो योगी आदित्यनाथ की सरकार होगी उनके साथ कुछ ऐसा करो जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।

इंडिया अलायंस महिला आरक्षण का विरोध करता है...

नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और सपा सरकार ने महिलाओं के साथ क्या किया, सिर्फ उनकी उपेक्षा की है। INDI गठबंधन की मानसिकता महिला विरोधी है। INDI Alliance महिलाओं के आरक्षण का विरोध करता है। इंडिया अलायंस के नेता खुलेआम कहते हैं कि वे हिंदुओं की ऊर्जा को नष्ट कर देंगे लेकिन 4 जून के बाद मोदी सरकार आपकी 'शक्ति' को 'महाशक्ति' बनाएगी। मैं बिना रुके, बिना थके लगातार जनता के लिए काम कर रहा हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है, जिसने महिलाओं के सम्मान की चिंता की। उनको इज्जत घर बनाकर दिए, गरीब महिलाओं के लिए बैंक खाते खुलवाए। 4 करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण करवाया और उसकी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर हुई। इससे नारीशक्ति को नया आत्मविश्वास मिला। यही मेरा मिशन था, यही मेरी सोच थी।

मां गंगा ने मुझे अपना लिया है...

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पहली बार है जब मैंने अपनी मां के आशीर्वाद के बिना काशी से नामांकन दाखिल किया है। मां गंगा मेरी मां हैं इसलिए मैंने कहा कि मां गंगा ने मुझे सबसे पहले काशी बुलाया था और अब मां गंगा ने मुझे अपना लिया है। आज के इस आयोजन में इतनी बड़ी मातृशक्ति की मौजूदगी अभिभूत कर रही है।

यह भी पढ़ें:

भगवान जगन्नाथ को मोदी का भक्त बताकर फंसे संबित पात्रा तो बीजेपी ने वीडियो जारी कर किया नवीन पटनायक पर पलटवार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर