सार

बीजेपी ने विपक्ष के आक्रामण को कुंद करने के लिए एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में बीजू जनता दल के कई मंत्री विधायक, भगवान जगन्नाथ से नवीन पटनायक की तुलना करते नजर आ रहे।

 

Sambit Patra controversial statement row: पुरी से संसदीय चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है। संबित पात्रा ने मीडिया से बातचीत में भगवान जगन्नाथ को पीएम मोदी का भक्त बता दिया। हालांकि, संबित इसे जुबान की फिसलन बता रहे लेकिन विपक्ष ने ओडिशा में इसे मुद्दा बना दिया है। बीजेपी ने विपक्ष के आक्रामण को कुंद करने के लिए एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में बीजू जनता दल के कई मंत्री विधायक, भगवान जगन्नाथ से नवीन पटनायक की तुलना करते नजर आ रहे।

क्या है बीजेपी द्वारा जारी किए गए वीडियो में?

बीजेपी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें बीजू जनता दल के कई नेता, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तुलना जगन्नाथ भगवान से करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, एशियानेट न्यूज इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

वीडियो में बीजेडी नेता दैतारी पंडा कहते हुए सुने जा सकते हैं कि हां, नवीन बाबू मतलब जगन्नाथ। ओडिशा में जगन्नाथ हैं नवीन बाबू। इसी तरह राज्यसभा सांसद अमर पटनायक किसी मीटिंग में कहते हुए सुने जा सकते हैं कि महाप्रभु जगन्नाथ इस डायरेक्टली नवीन पटनायक। यानी महाप्रभु जगन्नाथ सीधे तौर पर नवीन पटनायक हैं। ओडिशा के उर्जा मंत्री प्रताप देब यह कह रहे हैं कि भारत में कहीं जाईए आप कहते हैं कि ओडिशा से हैं तो सब कहते अच्छा प्रभु जगन्नाथ की धरती से। अब ओडिशा का नाम नवीन पटनायक से भी हुआ है। आप जाइए और कहिए ओडिशा से हैं तो लोग कहते हैं नवीन पटनायक।

क्या है पूरा मामला?

संबित पात्रा, पुरी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पुरी में संबित पात्रा के लिए पीएम मोदी ने रोड शो किया। मीडिया से बातचीत करते हुए संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को पीएम मोदी का भक्त बता दिया। उन्होंने कहा कि यह विशाल दृश्य हर कोई देखकर आश्चर्य कर रहे हैं। हम सब मोदी के परिवार हैं। 

 

 

संबित पात्रा के बयान के बाद भगवान जगन्नाथ के भक्त भड़क उठे। उन्होंने संबित पात्रा का विरोध शुरू कर दिया। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी संबित पात्रा को अयोग्य घोषित करने की मांग कर दी। पटनायक ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं और महाप्रभु को दूसरे इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है। इससे भावनाएं आहत हुई हैं और दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और उड़िया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मांग की कि पात्रा को तुरंत अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।

 

 

हालांकि, संबित पात्रा ने माफी मांगते हुए कहा कि आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है। मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूँ। अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूँगा।

यह भी पढ़ें:

लाहौल और स्पीति में कंगना रनौत का हुआ विरोध, सड़क पर लोगों ने दिखाए काले झंडे