
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड़ थानांतर्गत मोहल्ला जोगियान में एक दुखद घटना घटी है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को रोटी के लिए लोहे के तवे से पीट-पीटकर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान प्रथम दृष्टया हत्या की जो वजह पाई वो और भी चौंकाने वाली थी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
घटना रविवार अपराह्न लगभग 3:30 बजे की है। मोहल्ला जोगियान निवासी इबमय अली उस दिन दोपहर में घर आया था और उसकी पत्नी शहनाज बेगम ने खाना बनाने में थोड़ी देर करने की बात कही। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर इबमय ने रोटी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला तवा उठाया और शहनाज (38) पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। उसने इस कदर तवे से मारा कि शहनाज की जान चली गई।
जब तक शहनाज की जान नहीं निकल गई, तब तक इबमय उसे पीटता ही रहा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। इबमय डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता था और उनके चार बच्चे भी हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और मृतका के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
पुलिस को कहना है कि उसके घरवालों को इंतजार किया जा रहा है। मौके से साक्ष्य उठाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिजनों से बातचीत और अन्य पहलुओं की जांच पूरी होने के बाद ही घटना की असलियत का पता चलेगा। अभी पुलिस की जांच जा रही है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। आरोपी मोके से भागा हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद अन्य चीजें भी निकलकर सामने आएंगी।
ये भी पढ़ें…
होटल मालिक के बेटे ने नौकरी के लिए किशोरी को बुलाया-फिर की घिनौरी हरकत...और अब?
1 पंच से मौत...DM कंपाउंड में दफनाई लाश, कारोबारी की पत्नी के कातिल का कुबूलनामा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।