High-Voltage Drama: पत्नी ने लगा दी जान की बाजी! हाई टेंशन टावर पर चढ़ी महिला, पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू

सार

Prayagraj news: प्रयागराज के बसहरा गांव में एक महिला पति से विवाद के बाद बिजली के टावर पर चढ़ गई। पुलिस ने चार घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा। ग्रामीणों ने पुलिस की बहादुरी की सराहना की।

Prayagraj woman electric tower: सोमवार को लालापुर थाना क्षेत्र के बसहरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला हाई टेंशन तार के लिए बने बिजली के टावर पर चढ़ गई। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। चार घंटे चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने महिला को सकुशल नीचे उतारा।

पति से विवाद के बाद महिला ने उठाया कदम

बसहरा गांव के भोले सिंह का सोमवार सुबह अपनी पत्नी वंदना सिंह से विवाद हो गया। इसके बाद भोले घर से बाहर चला गया, लेकिन गुस्से में आई वंदना कुछ देर बाद 500 मीटर दूर खेत में स्थित बिजली के हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ गई। खेत में काम कर रहे किसानों ने जब महिला को टावर पर देखा, तो गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए।

Latest Videos

यह भी पढ़ें: UP News: किसी 5 Star संस्थान से का नहीं CM YOGI का बनवाया ये Sarkari School! सुविधाएं देख कर फटी रह जाएगी आंखें!

पुलिस के लिए भी चुनौती बना मामला

घटना की सूचना मिलते ही एसीपी बारा संतलाल सरोज और लालापुर थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने उतरने से इनकार कर दिया। चार घंटे तक चले हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद महिला नीचे उतरने लगी, लेकिन कुछ दूर उतरते ही हाथ-पैर कांपने लगे और वह गिरने वाली थी।

जान पर खेलकर पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

महिला को गिरने से बचाने के लिए लालापुर थाना के सिपाही राकेश कुमार और राहुल पटेल ने अपनी जान की बाजी लगाकर टावर पर चढ़ाई की। रस्सी के सहारे महिला को पकड़कर धीरे-धीरे नीचे उतारा गया। नीचे पहुंचते ही महिला अपने पति भोले सिंह पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाने लगी। वहीं, पति ने भी पत्नी पर दुर्व्यवहार और आत्महत्या की धमकी देने का आरोप लगाया।

ग्रामीणों ने पुलिस की बहादुरी को सराहा

इस दौरान टावर के पास खड़ी ग्रामीणों की भीड़ से गेहूं की फसल पूरी तरह रौंद दी गई। हालांकि, पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। सिपाही राकेश कुमार और राहुल पटेल की बहादुरी की गांव वालों ने खूब सराहना की।

यह भी पढ़ें: Amazing News: किस्मत नहीं मेहनत बदलती है जिंदगी! इस छोटे से गांव के 14 युवा बनेंगे UP Police के सिपाही!

About the Author

Akshansh Kulshreshtha

अक्षांश कुलश्रेष्ठ एक अनुभवी पत्रकार हैं और इस क्षेत्र में 4 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध की कहानियों और स्वास्थ्य और जीवन शैली पर फीचर लेखों में गहरी रुचि विकसित की। वर्तमान में, वह एशियानेट हिंदी के साथ काम कर रहे हैं, जहां वह अपने रिपोर्टिंग कौशल को निखारना जारी रखते हैं। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर के रूप में उनके अनुभव ने ऑनलाइन ब्रांडिंग, कंटेंट प्रमोशन और दर्शकों की सहभागिता में उनकी क्षमताओं को तेज किया है। अक्षांश पारंपरिक पत्रकारिता को आधुनिक डिजिटल रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका काम पाठकों के लिए प्रभावशाली और जानकारीपूर्ण बना रहे।Read More...
Share this article
click me!

Latest Videos

GI-PKL 2025 EXCLUSIVE | Tamil Lioness ममता नेहरा ने बताया- कैसे उनकी बहन ने कबड्डी के सपने को बचाया
Pahalgam आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले “जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर...”