
Prayagraj woman electric tower: सोमवार को लालापुर थाना क्षेत्र के बसहरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला हाई टेंशन तार के लिए बने बिजली के टावर पर चढ़ गई। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। चार घंटे चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने महिला को सकुशल नीचे उतारा।
बसहरा गांव के भोले सिंह का सोमवार सुबह अपनी पत्नी वंदना सिंह से विवाद हो गया। इसके बाद भोले घर से बाहर चला गया, लेकिन गुस्से में आई वंदना कुछ देर बाद 500 मीटर दूर खेत में स्थित बिजली के हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ गई। खेत में काम कर रहे किसानों ने जब महिला को टावर पर देखा, तो गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी बारा संतलाल सरोज और लालापुर थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने उतरने से इनकार कर दिया। चार घंटे तक चले हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद महिला नीचे उतरने लगी, लेकिन कुछ दूर उतरते ही हाथ-पैर कांपने लगे और वह गिरने वाली थी।
महिला को गिरने से बचाने के लिए लालापुर थाना के सिपाही राकेश कुमार और राहुल पटेल ने अपनी जान की बाजी लगाकर टावर पर चढ़ाई की। रस्सी के सहारे महिला को पकड़कर धीरे-धीरे नीचे उतारा गया। नीचे पहुंचते ही महिला अपने पति भोले सिंह पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाने लगी। वहीं, पति ने भी पत्नी पर दुर्व्यवहार और आत्महत्या की धमकी देने का आरोप लगाया।
इस दौरान टावर के पास खड़ी ग्रामीणों की भीड़ से गेहूं की फसल पूरी तरह रौंद दी गई। हालांकि, पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। सिपाही राकेश कुमार और राहुल पटेल की बहादुरी की गांव वालों ने खूब सराहना की।
यह भी पढ़ें: Amazing News: किस्मत नहीं मेहनत बदलती है जिंदगी! इस छोटे से गांव के 14 युवा बनेंगे UP Police के सिपाही!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।