नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा

Published : Dec 14, 2024, 11:30 AM IST
 UP noida Crime fake call center exposed 76 arrested us citizens scam technical support loan fraud

सार

नोएडा पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर 76 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अमेरिकी नागरिकों को तकनीकी मदद और लोन के नाम पर ठग रहे थे। नीली स्क्रीन और फर्जी चेक के जरिए ये गिरोह लाखों डॉलर ऐंठ चुका था।

नोएडा पुलिस ने सेक्टर-63 में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर हाई-टेक ठगी का पर्दाफाश किया है। इस बड़े ऑपरेशन में 76 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 9 महिलाएं और 67 पुरुष शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह गिरोह अमेरिका के नागरिकों को अपना शिकार बना रहा था।

ब्लू स्क्रीन से लेकर ग्रीन डॉलर तक: ठगी का हाई-टेक प्लान

यह गिरोह बेहद पेशेवर तरीके से अमेरिकी नागरिकों को फंसाने के लिए तकनीकी धोखाधड़ी का सहारा लेता था। ईमेल ब्लास्टिंग के जरिए लोगों को फर्जी तकनीकी सहायता का लिंक भेजा जाता था। लिंक पर क्लिक करते ही पीड़ित की स्क्रीन नीली हो जाती थी, और एक संदेश उन्हें तकनीकी सहायता के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करने के लिए कहता था। जब पीड़ित कॉल करते, तो उनसे 99 से 500 डॉलर तक वसूले जाते।

इसके अलावा, ऋण दिलाने के बहाने फर्जी चेक की फोटो भेजकर भी उनसे ठगी की जाती थी।

टेक-सपोर्ट नहीं, ठगी का नेटवर्क

पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस गिरोह ने अंतरराष्ट्रीय ठगी का एक सुनियोजित नेटवर्क तैयार किया था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 58 लैपटॉप, एक एप्पल मैकबुक, 45 लैपटॉप चार्जर, 45 हेडफोन, 24 मोबाइल फोन, और दो राउटर सहित भारी मात्रा में उपकरण जब्त किए हैं।

गिरफ्तार मास्टरमाइंड और गिरोह का खुलासा

गिरफ्तार किए गए लोगों में चार मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं, जो अमेरिका में सक्रिय जालसाजों के साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम देते थे। गिरोह का प्रमुख तरीका था:

  • ईमेल ब्लास्टिंग: बड़े पैमाने पर ईमेल भेजकर पीड़ितों को फंसाना।
  • फर्जी तकनीकी सहायता: स्क्रीन को ब्लॉक कर हेल्पलाइन नंबर के जरिए ठगी।
  • लोन का झांसा: फर्जी चेक की फोटो भेजकर डॉलर ऐंठना।

76 गिरफ्तार, केस दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह पिछले लंबे समय से अमेरिका के नागरिकों को ठग रहा था।

यह भी पढ़े : 

प्रेमिका की कॉल, मंडप में बवाल!”: हरदोई के शादी समारोह में दूल्हे का यू-टर्न

लखनऊ : एक लाख एडवांस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया रिश्वतखोर लेखपाल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ में लाइव सुसाइड! इंस्टाग्राम पर जया पांडेय ने कहा- अब मैं जा रही हूं… और फिर...
सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को